भारतीय किसान संघ ने रायपुर में भरी हुंकार, किसानों ने साय सरकार के सामने रखी ये मांगें

भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में सोमवार को राजधानी रायपुर में किसानों ने हुंकार भरी है और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में सोमवार को किसानों ने हुंकार भरी. बड़ी संख्या में किसान सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकल गए हैं. वह सरकार के सामने कई मांगें रख रहे हैं. इनमें समय पर खाद न मिलने की समस्या भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 24 घंटे बिजली की मांग कर रहे हैं और घरेलू बिजली बिल भी आधा करने की मांग रखी है.

किसानों की ये हैं मांगें-

  • समय पर खाद मिले
  • 24 घंटे बिजली के साथ घरेलू बिजली पर बिजली बिल आधा हो
  • धान खरीदी में 40 किलो 700 ग्राम से अधिक की तुलाई न हो
  • खाद की कालाबाजारी बंद हो
  • दलहन और तिलहन पर 20 हजार का अनुदान
  • कृषक उन्नति योजना में गन्ना को जोड़ने और रेट 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग
  • जैविक खेती में अनुदान की मांग
  • सिंचाई का रकबा बढ़ाया जाए
  • पिछले सरकार की बकाया राशि की किस्त दी जाए
  • Agristek की विसंगति दूर करने
  • मक्का और सूरजमुखी की एमएसपी पर हो खरीदी

ये भी पढ़ें- सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा: पत्नी छोड़ करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को करा रहा था शॉपिंग, जब बीवी ने पकड़ा तब...

Topics mentioned in this article