Tehsildar-Nayab Tehsildar Transfer List: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. यहां तहसीलदार, नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर कर दिया गया है. आइए जानते हैं किस अफसर को कहां पोस्टिंग मिली है?
ये भी पढ़ें
जिला मुख्यालय के प्रभारी तहसीलदार को हटाया
जिले के राजस्व विभाग में फिर से फ़ेरबदल हुआ है. यहां तहसीलदार और नायब तहसीलदारो का ट्रांसफर हुआ. जिले के कलेक्टर ने ये आदेश जारी किया है. 15 दिनों पहले जिला मुख्यालय के प्रभारी तहसीलदार बनाए गए राजाराम लहरे को हटाया गया. इनकी जगह जयंत पटले को जिला मुख्यालय का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है. इस आदेश के जारी होते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है.
इनका भी हुआ ट्रांसफर
जिला कार्यालय में पदस्थ बलराम तंबोली को देवकर का तहसीलदार बनाकर भेजा गया है.जबकि तहसीलदार सरिता मढ़रिया का ट्रांसफर भिभोरि किया गया है. इन अफसरों को जल्द ही कार्यभार ग्रहण करने के भी निर्देश दिए गए हैं.