Bemetara Stadium: बंद पड़ा है 5 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम, बन गया मवेशियों का घर 

Bemetara Stadium Status: कई सालों की परेशानी के बाद बेमेतरा में बना सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बंद पड़ा है. यहां अब मवेशियों का ठिकाना बनकर रह गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टेडियम में घास चर रहे मवेशी

Bemetara News in hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा जिला मुख्यालय में खेल के मैदान का अभाव था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन की ओर से ग्राम पंचायत कंतेली के पास सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम (Community Stadium) का निर्माण किया गया है. इस स्टेडियम में इंडोर और आउटडोर खेलों (Indoor and Outdoor Games) की सुविधा है. इसके लिए बाकायदा इंडोर जिम, बैडमिंटन कोर्ट और आउटडोर जिम के साथ ट्रैक का निर्माण किया गया था, जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें. लेकिन, रखरखाव के अभाव के कारण पांच करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम में मवेशियों के लिए चारागाह बन गया है. 

खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा स्टेडियम का लाभ

एक साल में ही खराब हुई चीजें

लाखों रुपये के जिम के समान एक साल में ही खराब हो गए हें. खिलाड़ी घास-फूस के बीच प्रैक्टिस करने को मजबूर है. स्टेडियम के रखरखाव को लेकर जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सरकार के खिलाफ डाक्टर्स ने छेड़ा आंदोलन, 15 सूत्रीय मांगों को लेकर दी स्ट्राइक की चेतावनी

बेकार पड़ी है जिम की चीजें

खिलाड़ियों ने बताया अपना दर्द

इस स्टेडियम का उपयोग करने वाले खिलाड़ियों ने कहां कि पुलिस और सेना में जाने के लिए उनको प्रैक्टिस की जरूरत है. इसलिए वह मजबूरी में इस खेल मैदान में खुद ही आसपास की सफाई करके रोज प्रैक्टिस करते हैं. उनका कहना है कि वो सही तरह से स्टेडियम का उपयोग नहीं कर पा रहे है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP-CG उपचुनाव: आज थमेगा बुधनी-विजयपुर और दक्षिण रायपुर के लिए चुनाव प्रचार, अंतिम दिन ये दिग्गज नेता झोकेंगे ताकत

Advertisement