Transfer: पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, 164 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, 8 लाइन भेजे गए

Transfer News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में ट्रांसफर हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Transfer List Police Department: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. आरक्षक, प्रधान आरक्षक सहित 164 कर्मचारियों का ट्रांसफर हुआ है. एसएसपी ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. इन्हें जल्द से जल्द नई पदस्थापना जगह में पदभार लेने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. 

8 लोगों को भेजा गया लाइन 

एसएसपी ने जो ट्रांसफर लिस्ट जारी की है उसमें 133 आरक्षक 31 प्रधान आरक्षक हैं. ये जिले के विभिन्न थाना चौकी में पदस्थ थे. उन्हें अन्य थानों और चौकी में भेजा गया है. सात आरक्षक व एक प्रधान आरक्षक को पुलिस लाइन भेजा गया है. आदेश जारी होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. 

ये भी पढ़ें जब DGP ने अचानक थानों में दी दस्तक, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ?    

3 सालों से एक ही जगह थे

बताया जा रहा है कि जिन कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो एक ही जगह 3 सालों से पदस्थ थे. उन हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की सूची तैयार कर उनका ट्रांसफर किया गया है. इनमें से कुछ लोगों की शिकायतें भी मिल रही थी. ऐसे में एसएसपी ने बड़ा फेरबदल कर दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025, जिलों में समितियों के गठन के निर्देश

ये भी पढ़ें Video: सड़क के किनारे अठखेलियां करते हुए दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, एक साथ देखना होता है शुभ

Topics mentioned in this article