बेमेतरा में DEO की बड़ी कार्रवाई, हेडमास्टर धनेश्वरी करभाल और कपिल नारायण निलंबित, जानें पूरा मामला

Bemetara Headmaster Suspended: पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल और प्राथमिक शाला टेमरी के हेडमास्टर कपिल नारायण को निलंबित कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ डीईओ ने कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Headmaster Dhaneshwari Karbhal and Kapil Narayan suspended: बेमेतरा जिले के दो प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है. दोनों प्रधान पाठक के खिलाफ बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल पर अनियमित का आरोप लगा था. वहीं प्राथमिक शाला टेमरी के प्रधान पाठक कपिल नारायण जानकारी दिए बिना अनुपस्थिति थे. 

पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के हेडमास्टर निलंबित

पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल  के ऊपर वित्तीय अनियमितता का आरोप शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की ओर से किया गया था. शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे की ओर से संकुल समन्वयक चैतराम सेन से जांच करवाई गई थी. बिल वाउचर का मिलन व जांच पर क्रय समिति का गठन नहीं किया गया है. खर्च की गई राशि का अनुमोदन भी साला प्रबंधन समिति की ओर से नहीं कराया गया है. स्टॉक पंजी और भंडारण सामग्री प्रताप और खर्च का शीश का उल्लेख नहीं किया गया है. प्रधान पाठक के इस अभिलेख पर हस्ताक्षर भी नहीं है और ना ही 31 मार्च की स्थिति में इसका भौतिक सत्यापन कराया गया है. इन खामियों को देखते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

राज्यपाल के गोद लिए गांव में भी लापरवाही

नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला टेमरी के प्रधान पाठक कपिल नारायण वर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. दरअसल, यह गांव छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका का का गोद लिया गांव है और यहां के विकास कार्यों सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा स्वयं राज्यपाल कर रहे हैं. इसी दौरान जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने टेमरी स्कूल पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि 10 जुलाई से प्रधान पाठक बिना किसी जानकारी के अनुपस्थित थे. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के तीन के उप नियम (1),(2),(3) का उल्लंघन पाए जाने के बाद उन्हें भी निलंबित कर दिया है.

Advertisement

दोनों प्रधान पाठक से जवाब तलब

प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल को अनियमितता के लिए जवाब देने के लिए समय दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब या कार्यालय प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को नहीं भेजा गया. वहीं टेमरी के प्रधान पाठक कमल नारायण की ओर से कहा गया कि वह लंबे समय से लकवा ग्रस्त है और इलाज के लिए बाहर गए थे, लेकिन उनसे मेडिकल प्रमाण पत्र की मांग की गई तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाए. इसके बाद दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को नहीं मिलेंगे 3000 रुपये? विधानसभा में मंत्री ने दिया चौंकाने वाला जवाब

ये भी पढ़े: खनिज निधि खर्च का नया नियम लागू, DMF फंड का 70% इन कार्यों पर होगा खर्च, साय कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले

Topics mentioned in this article