Bear Attack : तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था युवक, भालू ने किया जानलेवा हमला, इलाज के लिए रायपुर रेफर

Bear Attack in Gariaband : गरियाबंद जिले के डोंगरी गांव में तेंदूपत्ता बांधने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया. घायल युवक को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gariaband Bear Attack: तेंदूपत्ता लाने जंगल में गए युवक पर भालू ने किया अचानक हमला

Gariaband News in Hindi: तेंदूपत्ता सीजन में जंगलों की चुनौती फिर खतरनाक साबित हुई. गरियाबंद जिले के डोंगरी गांव में तेंदूपत्ता बांधने के लिए रस्सी तोड़ने गए राय सिंह कमार पर मादा भालू ने हमला कर दिया. हमले में राय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चे किसी तरह जान बचाकर भाग निकले.

परिवार के सामने जंगल में टूटा कहर

सूत्रों के अनुसार, राय सिंह कमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ तेंदूपत्ता के काम से जंगल गया था और जब वे तेंदूपत्ता बांधने के लिए रस्सी तोड़ रहे थे, उसी समय झाड़ियों से मादा भालू अपने दो शावकों के साथ निकली. अचानक मौजूदगी से भड़की मादा भालू ने राय सिंह पर हमला बोल दिया.

पत्नी और बच्चे जान बचाकर भागे

भालू के हमले के दौरान राय सिंह की पत्नी और दोनों बच्चों ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई. राय सिंह को सिर और हाथ-पांव में गंभीर चोटें आईं. स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल को बचाया और अस्पताल पहुंचाया.

हालत नाजुक, रायपुर रेफर

जिला अस्पताल गरियाबंद में प्राथमिक उपचार के बाद राय सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, सिर में गहरी चोटें हैं और इलाज जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Fake Marksheet: एआई से बनाते थे 10वीं-12वीं के फर्जी मार्कशीट, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश

वन विभाग ने मुआवजा देने की बात कही

वन विभाग ने भालू के हमले से घायल राय सिंह को जल्दी मुआवजा देने की बात कही और वन विभाग के डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने ग्रामीणों को जंगल में सावधानी बरतने की सख्त सलाह दी है. तेंदूपत्ता सीजन में मादा भालुओं के आक्रामक व्यवहार को देखते हुए टीमों को गश्त के निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :- इस मामले में मोहन सरकार के समर्थन में खड़े हो गए मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष, जानिए क्या है पूरा मामला?

Advertisement