Bastar Pandum: बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को होगा समापन 

Bastar Pandum Date: बस्तर पंडुम के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पहले 5 फ़रवरी तक समापन  होना था. लेकिन अब इसकी तारीख बदली गई है. आइए जानते हैं... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bastar Pandum Date: छत्तीसगढ़ के बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय आयोजन की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है. छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत अब इसका आयोजन 6-8 फरवरी तक संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में होगा. जहां जिला स्तर पर बस्तर पंडुम के अतंर्गत आयोजित 12 विधाओं के विजेता दल एवं कलाकार शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर जनजातीय बहुल बस्तर संभाग की लोक-संस्कृति, परंपरा और विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में यह लगातार दूसरे वर्ष बस्तर पंडुम का गरिमामय आयोजन हो रहा है. बस्तर पंडुम-2026 का तीन चरणों में आयोजन जनपद, जिला एवं संभाग स्तर पर 12 विधाओं में प्रतियोगिता के तौर पर किया जा रहा है. 

इस आयोजन से बस्तर अंचल की लोककला, शिल्प, नृत्य, गीत-संगीत, पारंपरिक व्यंजन, बोली-भाषा, वेश-भूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, नाट्य एवं जनजातीय जीवन-पद्धति के संरक्षण और संवर्धन का एक भव्य मंच मिला है.

बस्तर पंडुम-2026 में बस्तर संभाग के सभी सात जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, कोण्डागांव एवं नारायणपुर के कलाकार भाग ले रहे हैं. इसके प्रथम चरण का आयोजन जनपद स्तर 10 जनवरी से हो रहा है. जनपद स्तरीय स्पर्धाएं 20 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी. इसके बाद 24-29 जनवरी तक जिला स्तरीय और संशोधित तिथि के अनुसार 6-8 फरवरी तक बस्तर पंडुम का संभाग स्तरीय आयोजन होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें "गुंडागर्दी कर रहे BJP जिलाध्यक्ष और भाजपाई, डरे हुए हैं लोग..." आरोप लगाकर मारपीट मामले की कांग्रेसियों ने की निंदा 

Topics mentioned in this article