केशकाल घाट में 6 घंटे तक फिर लगा रहा मेगा जाम, भारी मशक्कत के बाद ट्रैफिक हुआ सामान्य 

Keshkal Ghat Jaam: बस्तर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले केशकाल घाट में एक बार फिर से मेगा जाम लग गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Keshkal Ghat Mega Jaam: छत्तीसगढ़ में बस्तर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले केशकाल घाट पर एक बार फिर से मेगा जाम लग गया. 6 घंटे के इस मेगा जाम में दोनों ओर से आने वाली दर्जनों गाड़ियां फंसी रही, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया. 

इसलिए लगा जाम

दरअसल बुधवार की रात करीब 3 बजे केशकाल घाट में दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई थी. हालांकि इस वाहन में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, इसके बाद घाट में दोनों तरफ वाहनों का जाम लगता गया. घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल की पुलिस मौके पर पहुंची. 

यात्री वाहनें भी फंसी रहीं

इस मेगा जाम में यात्री वाहनें भी फंसी रहीं. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों     को हटाया गया. तब जाकर धीरे-धीरे जाम खुला. गुरुवार की सुबह 9 बजे तक जाम में फंसी वाहनों को निकाला जा सका. इस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया. 

पहले भी लगा है जाम

दरअसल इससे पहले भी कई बार इस घाट में जाम लगा है. अक्सर यहां इस तरह की नौबत आती है. ऐसे में रायपुर की ओर जाने और आने वाली वाहनें इस जाम में घंटों फंस जाती है और भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement

ये भी ेपढ़ें रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की लैंडिंग अब तक नहीं, जानें कब तक पूरा होगा इलेक्ट्रिक सिस्टम के सुधार का काम?

Topics mentioned in this article