छत्तीसगढ़ के इस गांव को मिला बेस्ट टूरिज्म विलेज अवॉर्ड, पर्यटक करते हैं यहां जन्नत का एहसास

Chhattisgarh Best Tourism Award: छत्तीसगढ़ के चित्रकोट को सामुदायिक पर्यटन मॉडल और ढूढमारस को ‘एडवेंचर' पर्यटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज' का सम्मान दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायपुर:

विश्व पर्यटन दिवस पर छत्तीसगढ़ केबस्तर के चित्रकोट और ढूढमारस गांव को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. दरअसल, विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर के चित्रकोट और ढूढमारस गांवों को सामुदायिक पर्यटन मॉडल और ‘एडवेंचर' पर्यटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. 

अधिकारियों ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए भारत सरकार ने सम्मानित किया है. उन्होंने बताया कि बस्तर के चित्रकोट और ढूढमारस गांवों को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज' (पर्यटन के लिए सर्वश्रेष्ठ गांव) प्रतियोगिता 2024 में विशेष सम्मान दिया गया.  यह पुरस्कार केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया.

चित्रकोट को सामुदायिक पर्यटन मॉडल और ढूढमारस को ‘एडवेंचर' पर्यटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज' का सम्मान दिया गया है.

इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चित्रकोट और ढूढमारस गांवों के लोगों और पर्यटन विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूती देता है.

साय ने कहा कि इस उपलब्धि से राज्य के पर्यटन उद्योग को और गति मिलेगी तथा इसके लिए राज्य में ‘वेलनेस टूरिज्म', ‘एडवेंचर टूरिज्म' और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने में स्थानीय समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ढूढमारस गांव अपनी रोमांचक ‘एडवेंचर' गतिविधियों के लिए पर्यटकों को आकर्षित करता है. वहीं चित्रकोट का जलप्रपात अपने प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर के कारण विश्वप्रसिद्ध है.

Advertisement

ये भी पढ़े: ये है MP का सबसे सुंदर गांव, जिसे मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम अवॉर्ड; विदेशी भी हैं इसके दीवाने... होता है जन्नत का एहसास