Chhattisgarh Anti Naxal Operation: बीजापुर में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, ये टॉप नक्सली हुए ढेर    

Bijapur Naxalite Aattack: नक्सलियों के टीसीओसी के बीच छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा एनकाउंटर हुआ है. यहां मंगलवार को जवानों की टीम ने जिन 13 नक्सलियों को मार गिराया है 5 की पहचान पुलिस ने कर ली है. ये सभी इलाके के टॉप नक्सली बताए जा रहे हैं.  

Advertisement
Read Time: 2 mins

Naxalites In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मारे गए 13 नक्सलियों में से 5 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इनमें पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी) के कम्पनी नंबर 2 के ACM रैंक के नक्सलियों से लेकर अन्य नक्सली शामिल हैं. बाकी नक्सलियों की पहचान अभी बाकी है. बता दें कि 3 अप्रैल 2021 को नक्सलियों ने टेकलगुड़ा में CRPF के जवानों पर हमला किया था. घटना में 22 जवानों की शहादत हुई थी. इस घटना को 3 साल होते ही जवानों ने साथियों की शहादत का बदला लेते हुए 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. 

ये नक्सली मारे गए

बता दें कि  मंगलवार को बीजापुर के  कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें जवानों की टीम ने 13 नक्सलियों को मार  गिराया था. इनके पास से कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए थे. मारे गए नक्सलियों के शव को जवानों ने बरामद तो कर लिया था. लेकिन नक्सलियों की पहचान बाकी थी.  13 में से 5 नक्सलियों की शिनाख्ती कर ली  गई है. इनमें नक्सलियों की कंपनी नंबर 2 PPCM (ACM Rank) PLGA सुखराम हेमला , हुंगा परसी , हुंगा कुंजाम, सीतक्का (DVCM जितरू की पत्नी ), दुला सोनू हैं. ये सभी इलाके के टॉप नक्सली हैं. कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहे हैं. बाकी 8 नक्सलियों की पहचान पुलिस कर रही है. मारे गए नक्सलियों में 3 महिला नक्सली शामिल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Rajnandgaon: नींबू-मिर्च की माला पहनकर नामांकन पत्र भरने पहुंच गया प्रत्याशी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Advertisement

8 की पहचान कर रहे हैं

बीजापुर जिले के पुलिस अफसरों ने बताया कि मारे गए 13 नक्सलियों में से 5 की शिनाख्ती हो गई है. ये सभी पीएलजीए के कम्पनी नंबर 2 के टॉप नक्सली हैं. कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. बाकियों की पहचान की जा रही है. 

Advertisement

School Timing Change: छत्तीसगढ़ में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का समय बदला, अब इस समय में लगेंगी कक्षाएं 

Topics mentioned in this article