एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ के इस हॉस्पिटल ने किया शर्मसार, नर्स ने परिजनों से कराई प्रसव वार्ड की सफाई

CG News: कुछ दिनों पहले गर्भवती महिला से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड साफ करवाया गया था. ये खबर एमपी के डिंडौरी से आई थी. अब एक ऐसी ही खबर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से आई है, जहां प्रसव वार्ड में ओवर ब्लीडिंग होने के बाद प्रसूता के परिजनों से नर्स ने बेड और फर्श साफ करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ के इस हॉस्पिटल ने किया शर्मसार, नर्स ने परिजनों से कराई प्रसव वार्ड की सफाई.

Chhattisgarh News : पहले एमपी के डिंडौरी में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक की गर्भवती पत्नी से बेड साफ करवाया गया था. अब एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से आया है, जहां  प्रसव कराने पहुंची प्रसूता के परिजनों को नर्स ने पहले धमकाया, फिर ओवर बिल्डिंग की वजह से गंदे हुए बेड और फर्श को साफ करवाया. परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया. इस मामले पर बीएमओ डॉ. शशांक गुप्ता जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी

दरअसल पूरा मामला जिले के वाड्रफनगर सिविल हॉस्पिटल का है. जहां गैना गांव से स्थानीय निवासी शांति को जब बीते देर रात सिविल अस्पताल प्रस्तुति के लिए उसके परिजन लेकर पहुंचे. जहां महिला की प्रस्तुति हुई. इस दौरान अधिक रक्त स्राव हुआ, जिससे महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी. कुछ देर बाद प्रसव वार्ड एवं बेड रक्तस्राव होने की वजह से गंदगी हो गई थी.

आरोप: अस्पताल का स्टाफ संवेदनहीन बना रहा

बात दें परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भारी कमी है. गंभीर स्थिति में भी अस्पताल का स्टाफ संवेदनहीन बना रहा और वार्ड की सफाई के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था करने की बजाय मरीज के परिजनों पर ही जिम्मेदारी डाल दी. यह अस्पताल की लापरवाही और मरीजों के प्रति अनदेखी को दर्शाता है. 

ये भी पढ़ें-  बीवी और मां की लड़ाई में बेटा बना जल्लाद, मां के सिर में चौंकी मारकर ले ली जान

Advertisement

बदहाली हुई उजागर

ऐसी घटना होने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति और कर्मचारियों के संवेदनहीन रवैये को उजागर करती है. मरीज और उसके परिजन पहले ही तनावपूर्ण परिस्थिति से गुजर रहे थे, ऊपर से अस्पताल की ऐसी व्यवस्था ने उन्हें और परेशान कर दिया. परिजनों का कहना है कि प्रसव जैसे गंभीर मौके पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और देखभाल मिलनी चाहिए, न कि उन्हें अन्य जिम्मेदारियों में उलझाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘भावनाओं से खेले जाने पर ऐसी घटनाएं होती हैं', क्यों ऐसा बोले दिग्विजय सिंह?