Balodabazar Aagjani Case: बलौदा बाजार में हुई आगजनी की घटना को लेकर बैकुंठपुर राजीव भवन के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास मंहत ने बलौदाबाजार की घटना में सुनियोजित करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी के लिए सुनियोजित तरीके से भीड़ जुटाई गई थी.
ये भी पढ़ें- Balodabazar Violence: सामने आई बलौदा बाजार आक्रोश की असली वजह, तो इसलिए भड़की हिंसा?
बलौदा बाजार में हिंसा में सैंकड़ों की संख्या में जलाए गए चार और दो पहिया वाहन
गत 10 जून बलौदा बाजार जिले के ग्राम-महकोनी में जैतखाम के अपमान व तोड़-फोड़ मामले में संतोषप्रद कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित रैली के दौरान उग्र प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय परिसर में हुई आगजनी से सैकड़ों की संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहनों व शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी.
नेता प्रतिपक्ष मंहत ने सीएम विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता महंत ने बलौदा बाजार आगजनी के लिए सीएम साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की नाकामी और लचर कानून-व्यवस्था को दोषी करार दिया. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में इस प्रकार की घटना घटित हुई है, जिसका परिणाम जिले के आमजनों को भुगतने के लिए मजबूर होना पड़ा, इन बातों का जबाव साय सरकार को देना चाहिए.
बलौदा बाजार हिंसा और आगजनी को लेकर कांग्रेस कमेटी कोरिया ने किया धरना-प्रदर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक बलौदा बाजार आगजनी और हिंसा को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कमेटी कोरिया व मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया. धरने में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव, डॉ विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे.
बलौदा बाजार में हुई घटना के बाद लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे
प्रदर्शन के दौरान अन्य कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से आए दिन आगजनी और हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को जगाने की मुहिम है. अभी छह माह भी नहीं हुए सत्ता में आए और प्रदेश में आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Balodabazar Violence: फिलहाल बलौदाबाजार शहर में 20 जून तक लागू रहेगी धारा 144, 21 सदस्यीय टीम कर रही जांच