CG Hospital Raided: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सोमवार को एक प्राइवेट अस्पताल छापेमारी में हैरतअंगेज खुलासे हुए. निजी रूप से संचालित हाईटेक हॉस्पिटल में छापेमारी में एक ओर जहां गंभीर अनियमितताएं सामने आई, तो दूसरी ओर बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल में इलाज 12वीं पास युवक कर रहा था. सोमवार को SDM और BMO की टीम की छापेमारी कार्रवाई में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
ये भी पढ़ें-'चच्चे के 30 बच्चे' वाले बयान पर मुस्लिम स्कॉलर बोले-'क्या धर्मगुरु तय करेंगे कौन कितने बच्चे पैदा करें?'
छापेमारी के दौरान हॉस्पिटल में गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं
रिपोर्ट के मुताबिक कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान बड़ी अनियमितताएं उजागर हुईं. हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर भारी लापरवाही का गंदा खेल चल रहा था. हॉस्पिटल की छापेमारी में जांच टीम ने पाया कि अस्पताल पिछले तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था.
12वीं पास युवक दुखित राम मरीजों का ऑपरेशन करता हुआ मिला
गंभीर बात यह कि हॉस्पिटल में एक 12वीं पास युवक दुखित राम साहू मरीजों का ऑपरेशन करता हुआ मिला. जांच के दौरान नर्सिंग होम एक्ट के कई नियमों का उल्लंघन भी सामने आया, जहां योग्य डॉक्टर, रजिस्टर्ड स्टाफ, जरूरी मेडिकल सुविधा के बिना बड़े ऑपरेशन किए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-Priyanshu Pandey Success Story: दो बार फेल हुए, फिर किया री स्टार्ट, आज DSP हैं MPPSC टॉपर प्रियांशु पांडे
अस्पताल प्रबंधन पर अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन
छापेमारी में गंभीर अनियमितताओं के खुलासे के बाद कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल के खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. अस्पताल को लेकर हुए खुलासे के बाद आसपास के इलाकों के लोगों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गया है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है.
ये भी पढ़ें-Girl Mysteriously Missing: पुलिस कांस्टेबल का पेपर देने निकली थी युवती, 3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंची