बलौदाबाजार में मंत्री के काफिले की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, पुलिस जांच में जुटी

Miniter convoy car Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदबाजार जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के काफिले की गाड़ी को बस ने जोरदार टक्कर मार दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल तेज रफ्तार की कहर के शिकार हो गए. रायपुर - बिलासपुर हाइवे पर गुजरने के दौरान उनके काफिले में की बस से टक्कर हो गई. हालांकि इस हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं आई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने काफिले में शामिल फॉलो वाहन को टक्कर मार दी . सिमगा थाना क्षेत्र में स्थित ताज फैमिली ढाबा के पास यह हादसा हुआ है. 

ऐसे हुआ हादसा 

मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा से रायपुर जा रहे थे. तभी उनकी फॉलो वाहन बस से टकरा गई. हादसे से काफिले में शामिल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बलौदा बाजार के सिमगा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसा के बाद तुरंत ही हाइवे पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची. साथ ही एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर, सिमगा थाना प्रभारी योगिता खापर्डे सहित बड़ी संख्या में बल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें आंख फोड़वा, HIV के बाद नया कांड! नक्सल इलाके के अस्पतालों को नहीं मिली करोड़ों की रकम, जांच शुरू

Advertisement

सड़क सुरक्षा पर सवाल

ओवरटेकिंग करने के दौरान हुए इस हादसे में हालांकि किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. बहरहाल इस दुर्घटना के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. बता दे कि मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी सीजी04 एनएल 5643 को रैंबो बस कंपनी की बस सीजी 04 एमजेड 8792 से टक्कर हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Balodabazar: कबीर पंथ के गुरु पुत्र पर हमला, तनाव के बीच पुलिस ने लगाई अतिरिक्त फोर्स, डिप्टी CM भी पहुंचे    

Topics mentioned in this article