Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर है. यहां भाटापारा में एक कार्यक्रम से पहले कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार बवाल हो गया. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले, धक्का-मुक्की हुई. पुलिस को बीच बचाव करने में काफी मशक्कत हुई.
ये है मामला
बताया जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के द्वारा लोकार्पण किया जाना था, लेकिन कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षदों को जानबूझकर आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति से असंतोष फैल गया.
जिन्होंने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त रखने के लिए दोनों पक्षों को समझाइए दे रही है. पुलिस स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को शांत कर रही है.
ये भी पढ़ें
खूब चले लात- घूंसे
दोनों ही पार्टियों के बीच विवाद इतना ज़्यादा बढ़ गया कि हाथापाई हुई और लात-घूंसे तक चल गए. दोनों पक्षों के बीच बचाव करने और मामला शांत कराने के लिए मौजूद पुलिस कर्मी बीच में पड़े लेकिन बीच बचाव के लिए पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट गए.यहां भगदड़ जैसे हालात बन गए. समाचार लिखे जाने तक बवाल चल रहा था और कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें BJP के नेता ने अपनी पार्टी की महिला से किया रेप! टिकट दिलाने का वादा कर किया घिनौना काम, हुआ ये एक्शन
ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा !