Baloda Bazar News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Baloda Bazar) में अवैध महुआ शराब (Illegal Mahua Liquor) के विरोध में महिलाएं सड़क पर उतर गई हैं और विरोध प्रदर्शन कर रही है. ये सभी महिलाएं गांव में धड़ल्ले से चल रहा अवैध महुआ शराब के व्यापार से नाराज हैं. यह मामला बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत अमोदी का है. हालांकि मौके पर पहुंची गिरौदपुरी चौकी की पुलिस महिलाओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं ये महिलाएं कार्रवाई के आश्वाशन के बाद शांत हुई.
अमोदी में धड़ल्ले से अवैध महुआ शराब का व्यापार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत अमोदी में सैकड़ों महिलाएं अवैध महुआ शराब के कारोबार के खिलाफ सड़क पर उतर आई और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
अवैध महुआ शराब के व्यापार के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं
दरअसल, अमोदी में धड़ल्ले से अवैध महुआ शराब का व्यापार चल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और यही वजह है कि यहां की महिलाएं प्रशासन से काफी नाराज हैं.
जमकर किया विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरौदपुरी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाया, लेकिन ये महिलाएं शांत नहीं हुई. इस दौरान महिलाओं ने लगातार प्रदर्शन करते हुए अवैध शराब व्यापार के खिलाफ विरोध जताया. हालांकि पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वाशन के बाद ये महिलाएं शांत हुई.
ये भी पढ़े: Chhath Puja 2024: नहाय खाय से होती है छठ की शुरुआत, जानिए इसका महत्व-शुभ मुहूर्त और नियम