Baloda Bazar में चोरों के निशाने पर अफसरों की कॉलोनी: तहसीलदार, पटवारी सहित 7 घरों के ताले तोड़े

Baloda Bazar: जानकारी के मुताबिक, चोर देर रात कॉलोनी में घुसे और योजनाबद्ध तरीके से एक-एक कर सात घरों के ताले तोड़ डाले. वारदात के बाद जब सुबह लोगों ने ताले टूटे देखे तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Thieves Terror in Baloda Bazar: बलौदा बाजार जिले के भाटापारा में चोरों का आतंक बढ़ गया है. जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अफसरों की जे.डी. कॉलोनी में बीती रात चोरों ने आतंक मचा दिया. चोरों ने एक ही रात में सात घरों के ताले तोड़ दिए और नगदी-जेवरात सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए. चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने जिन घरों को निशाना बनाया उनमें तहसीलदार और पटवारी जैसे अफसरों के मकान भी शामिल हैं. यही नहीं, यह पूरी वारदात एडिशनल एसपी और एसडीओपी के आवासीय क्षेत्र में हुई है, जिससे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

भाटापारा में चोरों ने मचाया आतंक

जानकारी के मुताबिक, चोर देर रात कॉलोनी में घुसे और योजनाबद्ध तरीके से एक-एक कर सात घरों के ताले तोड़ डाले. वारदात के बाद जब सुबह लोगों ने ताले टूटे देखे तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवारों का कहना है कि चोर बड़ी सफाई से घरों का सामान समेट ले गए, जिससे साफ होता है कि वे पहले से इलाके की रेकी कर चुके थे.

कॉलोनी वैसे तो सुरक्षित मानी जाती है

स्थानीय लोगों ने बताया कि जे.डी. कॉलोनी वैसे तो सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि यह प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का रिहायशी इलाका है. इसके बावजूद चोरों का इस तरह बेखौफ वारदात को अंजाम देना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. कॉलोनी में रहने वाले परिवारों ने रात की पुलिसिंग और निगरानी व्यवस्था पर भी नाराजगी जाहिर की है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश तेज कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

इलाके में दहशत का माहौल

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. जे.डी. कॉलोनी में हुई इस वारदात ने यह साबित कर दिया है कि चोर अब सिर्फ साधारण घरों को नहीं, बल्कि अफसरों और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के घरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. बहरहाल खबर लिखे जाने तक किसी भी पीड़ित ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है इसके कारण चोरी कितने की हुई है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है.

ये भी पढ़े: 'पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए...' मात्र 200 रुपये में गरीब महिला बनीं करोड़पति, 8 हीरे लगे हाथ

Advertisement
Topics mentioned in this article