Baloda Bazar: टमाटर-मिर्च-केला जैसी फसलों का करा लें बीमा, नुकसान होने पर मिलेगा मुआवजा, जानें कब करें आवेदन?

Chhattisgarh News: बलौदा बाजार के किसानों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब टमाटर-मिर्च-केला जैसी फसलों को लगाने वाले किसानों को भी नुकसान होने पर मुआवजा मिलेगा. हालांकि आपकों 31 जुलाई तक ये काम करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Baloda Bazar farmers Good news: बलौदा बाजार के किसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इस बार जिले में खरीफ 2025 सीजन के लिए अब उद्यानिकी फसलें भी बीमा के दायरे में लाई गई हैं. इसके तहत टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता और अमरूद जैसी फसलों का बीमा किया जाएगा, ताकि किसानों को प्राकृतिक आपदाओं या अन्य कारणों से फसल खराब होने पर आर्थिक सुरक्षा मिल सके. इसके लिए शासन ने राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी है.

मुआवजा के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन

सहायक संचालक उद्यान आभा पाठक ने बताया कि जिले के ऋणी और अऋणी दोनों तरह के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वो इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और इसके लिए समय सीमा में अपने फसलों का बीमा अवश्य कराएं, ताकि उन्हें फसल नुकसान की स्थिति में मुआवजा मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति पर असर न पड़े.

Advertisement

टमाटर-मिर्च-केला जैसी फसलों के लिए कहां कराएं फसल बीमा

अपने फसल की बीमा कराने के लिए किसान अपने नजदीकी बैंक, सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र में जाकर फसल बीमा करवा सकते हैं. साथ ही, योजना और बीमा से जुड़ी जानकारी और समस्याओं के समाधान के लिए बीमा कंपनी के जिला समन्वयक पालेश्वर वर्मा के मोबाइल नंबर  9827981368 से संपर्क किया जा सकता है.

Advertisement

इसके अलावा विकासखंडवार अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है. विकासखंड सिमगा में प्रभारी उद्यान अधीक्षक अमन राठौर जिनका मोबाइल नंबर 8827814234, भाटापारा में प्रभारी उद्यान अधीक्षक बालकृष्ण राठौर जिनका मोबाइल नंबर 9589574685, बलौदा बाजार में उद्यान अधीक्षक हीरासिंह पैकरा जिनका मोबाइल नंबर 9993321127, पलारी में उद्यान अधीक्षक पुकराम टैगर जिनका मोबाइल नंबर 7000412324 और कसडोल में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी खिलेश्वर साहू जिनका मोबाइल नंबर 8889903088 पर किसान बीमा कराने और जानकारी लेने में सहयोग प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

टमाटर-मिर्च-केला जैसी फसलों की नुकसान पर मिलेगा मुआवजा

फसल बीमा योजना के लागू होने से जिले के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, अतिवृष्टि, सूखा, कीट-रोगजनित नुकसान जैसी परिस्थितियों में राहत मिलेगी. वो सुरक्षित होकर उद्यानिकी फसलों की खेती कर सकेंगे. 

ये भी पढ़े: Rani Dahra Waterfall की सुंदरता में लगा चार चांद, मनमोहक नजारा देखने पहुंचे पर्यटक, जान जोखिम में डाल ले रहे सेल्फी, 2 की मौत

Topics mentioned in this article