ढह गई दीवार और दब गया इंजीनियर... CCTV में कैद हुआ दर्दनाक मौत का हादसा

Chhattisgarh News: घटना सुबह के समय हुई, जब विनय नाश्ता करने के बाद टहलने निकले थे. अचानक मिट्टी दीवार का एक हिस्सा ढह गया, और भारी मात्रा में मिट्टी और मलबा विनय के ऊपर गिर पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Balod News: बालोद जिले के गुंडरदेही क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. राजनांदगांव के कोकपुर निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर विनय कुमार चंदनिया (31 वर्ष) दो दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद चल बसे. वे अपनी बहन के इलाज के सिलसिले में 4 सितंबर को चाचा के घर चैनगंज आए थे.

कैसे हुआ हादसा?

नाश्ता करने के बाद विनय सुबह टहलने निकले ही थे कि बारिश से भीगी पड़ोसी जय कुमार महाराज की दीवार अचानक ढह गई. विनय दीवार की चपेट में आकर पास की कंक्रीट नाली से टकराए और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई.

इलाज के दौरान मौत

परिजन विनय कुमार को पहले गुंडरदेही शासकीय अस्पताल ले गए. हालांकि हालत बिगड़ने पर भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया और आखिरकार दो दिन बाद शनिवार सुबह विनय ने दम तोड़ दिया.

सपने अधूरे रह गए

चाचा दीनदयाल चंदनिया ने बताया, “विनय अधिकारी बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. दीवार गिरने से उसकी असमय मौत हो गई. परिवार उसकी शादी और करियर को लेकर सपने देख रहा था, लेकिन अब सब बिखर गया.”

Advertisement

गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि हादसा चैनगंज में हुआ और इलाज के दौरान युवक की मौत भिलाई में हुई. इस मामले में शून्य मर्ग दर्ज कर केस गुंडरदेही थाने में ट्रांसफर किया जा रहा है.

गांव में मातम

कोकपुर गांव में विनय का अंतिम संस्कार किया गया. परिवारजन, रिश्तेदार और ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में गहरी संवेदना और दीवार की सुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP: दो जिलों के भंवर में फंसी 59 गांव की 25000 आबादी, विवाह पंजीयन-आधार कार्ड जैसे दस्तावेज बनाने में भारी परेशानी

Topics mentioned in this article