Balod Road Accident: भीषण सड़क हादसे से थर्राया बालोद, पति-पत्नी की मौत, सात घायल

Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि, 7 लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Balod Road Accident News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (balod)  जिले में रविवार रात एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक यह परिवार रामायण मंडली रायपुर (Raipur) से अपने गांव लौट रहा था. तभी पिनकापार चौकी के नजदीक ग्राम गिधवा चौक के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. इस दर्दनाक हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पति-पत्नी के रूप में हुई है. सभी घायल और मृतक ग्राम मनकी के निवासी हैं. रामायण मंडली रायपुर में कार्यक्रम के बाद अपने गांव वापस लौट रही थी, जब यह दुर्घटना हुई.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद सातों घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया.

पुलिस कर रही है जांच

पिनकापार चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा वाहन के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ. पुलिस हादसे के कारणों की पुष्टि के लिए वाहन का निरीक्षण कर रही है.

Advertisement

यह बी पढ़ें- गरियाबंद नक्सली मुठभेड़: सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, एक नक्सली ढेर, बढ़ सकती है संख्या
 

पूरे गांव में शोक का माहौल

इस दर्दनाक घटना ने पूरे मनकी में शोक का माहौल है. मृतकों के परिवारों के प्रति लोग संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. ग्रामीणों ने हादसे के बाद प्रशासन से सड़कों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की अपील की है.

यह बी पढ़ें- 10000 स्वच्छता दीदी को सीएम साय का तोहफा, सैलरी में 800 रुपये की वृद्धि, अब मिलेगा 8000

Advertisement