वाह! अपराध रोकने वाला पुलिस कांस्टेबल घर आकर देता है शराब! बेचने का बनाता दबाव और वसूलता है रकम

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक दंपती ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके घर आकर शराब दे जाती है और बेचने का दबाव डालती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Balod News: अपराध रोकना और अपराधियों पर कार्रवाई करना पुलिस का काम होता है, लेकिन क्या हो जाए अगर पुलिस ही आपको अपराध करने के लिए कहे. ऐसा न करने पर वो कार्रवाई करने की धमकी दे. कुछ ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले में देखने को मिली है.

बालोद (Balod Police) कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ग्रामीणों पर अवैध शराब (Illegal Liquor) बेचने के लिए दबाव बना रही है. इसके बाद उनसे रंगदारी मांगी जा रही है. इस मामले में एक व्यक्ति ने बालोद एसपी से शिकायत की है.

घर आकर शराब दे गया कांस्टेबल

नेवारिकला निवासी पीड़ित शख्स दिलीप सतनामी और उसकी पत्नी लता बाई सतनामी ने शिकायत में कहा कि एक पुलिसकर्मी उनके घर आया और शराब पहुंचाकर चला गया. उस पर अवैध शराब बेचने के लिए दबाव बनाया.

60 रुपये भी वसूले

आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उससे 60 हजार रुपये भी वसूले हैं. वही, पुलिसकर्मी के दबाव में आकर शराब की अवैध बिक्री करने पर पीड़ित को जेल भी जाना पड़ा है.

Advertisement

एसपी से दंपती ने की शिकायत

पुलिस की इस हरकत से परेशान होकर दंपती ने बालोद के एसपी एसआर भगत (Balod SP SR Bhagat) से शिकायत की है. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच कराने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के 8 जिलों से की 54 करोड़ रुपये की ठगी... चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से गिरफ्तार, जानें-पूरा मामला 

Advertisement