चलती बस में ड्राइवर हुआ बेहोश, कंडक्टर ने लगाई ब्रेक, फिर भी पेड़ से जा टकराई, 5 घायल 

Bus Accident: बालोद जिले में यात्री बस चला रहा ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया. कंडक्टर ने समय रहते तुरंत ब्रेक लगा दिया. वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Balod Payal Bus Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 40 यात्रियों से भरी पायल बस में बड़ा हादसा टल गया. दुर्ग जा रही बस का ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया. हालात बिगड़ते देख कंडक्टर ने तत्काल ब्रेक लगाया, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हुए. घायलों को 108 एंबुलेंस से गुंडरदेही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है.

ये यात्री हुए घायल 

गुंडरदेही पुलिस के मुताबिक दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही बस सिकोसा गांव के पास हादसे का शिकार हुई. घायलों में ड्राइवर गिरधारी निर्मलकर (40) और पटेली (डौंडी) से ग्वालियर जा रहे यात्री अनिल शर्मा (45) शामिल हैं. तीन अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

प्रत्यक्षदर्शी वीरेंद्र साहू ने बताया कि सामने बैठे यात्रियों ने देखा कि ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया. जब यात्रियों ने उसे बाहर निकाला तब भी वह होश में नहीं था. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने से हादसा हुआ. बीपी, शुगर या ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी वजह सामने आ सकती हैं.

इधर यात्री अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि बस पहले से ही खराब थी. पीछे के चक्के का पट्टा टूटा होने की आशंका यात्रियों ने जताई थी. बस एक ओर झुककर चल रही थी, इसके बावजूद उसे दुर्ग ले जाया जा रहा था. यात्रियों का कहना है कि हादसे के समय बस की रफ्तार कम होने से बड़ी जनहानि टल गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का सबसे बड़ा प्रतीक बनता है गीदम का गणेशोत्सव, यहां 87 सालों से हो रहा आयोजन

ये भी पढे़ं TMC सांसद महुआ के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज, मोइत्रा ने भी Video जारी कर दी ये प्रतिक्रिया

Advertisement

Topics mentioned in this article