National Rover Ranger Jamboree: छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी विवादों में है. छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड्स परिषद के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने जंबूरी आयोजन के टेंडर में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद परिषद की बैठक बुलाई और आयोजन को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद भी आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. ऐसे में अब कांग्रेस भी सरकार को घेरने में पीछे नहीं है. बालोद जिले के संजारी–बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी विवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की बात नहीं सुनी जा रही, यह दुर्भाग्यजनक है.
उन्होंने कहा कि जब सांसद को ही उच्च न्यायालय बिलासपुर की शरण लेनी पड़े, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.विधायक ने आरोप लगाया कि बिना टेंडर पूरे काम किसी व्यक्ति विशेष को देकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है.
कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल 5 साल के लिए निर्वाचित अध्यक्ष हैं, फिर भी उनकी बात नजरअंदाज की जा रही है.उन्होंने मांग की है कि विष्णुदेव साय सरकार मामले का संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे.
आज से होगा आयोजन
बता दें कि बालोद में आज 9 जनवरी से राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी का आयोजन हो रहा है. 13 फरवरी तक इसका आयोजन होगा. इसका शुभारंभ आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल करेंगे. इसमें हिस्सा लेने के लिए पांच हज़ार से ज़्यादा रोवर रेंजर बालोद पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी विवादों में, अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने स्थगित की, अफसर बोल रहे आयोजन होगा