DPO Suspend: बालोद के जिला कार्यक्रम अधिकारी सस्पेंड, इस लापरवाही पर मंत्री ने कर दी कार्रवाई  

Balod DPO Suspend: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है.यहां महिला बाल विकास मंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahila Bal Vikas Vibhag Officer Suspend: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति को सस्पेंड कर दिया है. कर्तव्यों में घोर लापरवाही और विभागीय योजनाओं के संचालन में गंभीर अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें 

मंत्री के निरीक्षण में गायब मिले 

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 15 अप्रैल को बालोद दौरे के दौरान शासकीय योजनाओं और आमजनों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया था. जिसमें कई खामियां उजागर हुईं. राजवाड़े के निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी टंडन जिला मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जबकि यह अपेक्षित था कि वह स्वयं मंत्री के दौरे के समय उपस्थित रहकर कार्यक्रमों की प्रगति प्रस्तुत करें.

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पाररास (इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 18/1) में फर्जी उपस्थिति दर्ज, पोषण ट्रैकर ऐप में अधूरी प्रविष्टियां, सखी वन स्टॉप सेंटर की निष्क्रियता और करकाभांठ केंद्र में गंदगी जैसे कई गंभीर मुद्दे सामने आए. साथ ही, विभागीय बैठकों में नियमित अनुपस्थिति का आरोप भी  टंडन पर है.

इन सभी खामियों को गंभीर मानते हुए मंत्री राजवाड़े ने समीक्षा बैठक में नाराज़गी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. नतीजतन, किशन टंडन को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित कर, निलंबन अवधि में महिला एवं बाल विकास विभाग, बिलासपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें इस दौरान जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सलियों ने अबूझमाड़ के जंगल में छिपा रखे थे लाखों रुपये, लैपटॉप और कई सामान, जवानों ने खोज निकाला 

Topics mentioned in this article