धर्मांतरण विवाद पर बोले पूर्व CM भूपेश बघेल – "इस समस्या के लिए बीजेपी, RSS और बजरंग दल जिम्मेदार"

Chhattisgarh: धर्मांतरण विवाद पर पूर्व CM भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के लिए बीजेपी, RSS और बजरंग दल जिम्मेदार है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही में आयोजित दस्तावेज़ लेखक और स्टांप विक्रेता अधिवेशन में शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. मंच से बोलते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि कांकेर में धर्मांतरण के बाद हुई हिंसा को लेकर सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए. 

उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मांतरण जैसी समस्याएं नई नहीं है. रमन सिंह के शासनकाल में विधानसभा में इस संबंध में विधेयक पारित हो चुका था, और यह मामला राष्ट्रपति भवन में लंबित है.उन्होंने कहा कि एक बार विधेयक पारित होने के बाद इस विषय पर दोबारा नया विधेयक नहीं लाया जा सकता.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार हालात को संभाल नहीं पा रही है. धर्मांतरण की समस्या भाजपा और संघ की देन है. कांकेर से पहले भी बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और जगदलपुर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. भूपेश बघेल ने बीजेपी, RSS, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को सीधा जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आज पूरा प्रदेश इस स्थिति को भुगत रहा है, जिसे इन्हीं संगठनों ने पैदा किया है.

ये भी पढ़ें कोरबा SP सिद्धार्थ तिवारी ने की बड़ी कार्रवाई, जुआरियों को संरक्षण देने वाले थाना प्रभारी को कर दिया सस्पेंड

Advertisement

ये भी पढ़ें मां की पीठ पर बंधे 3 महीने के मासूम पर हमला, पारिवारिक विवाद ने ली बच्चे की जान, आरोपी मामा हिरासत में

Topics mentioned in this article