Indian Army: किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी

Balod News: तीन महीने की ड्यूटी के बाद जब वीणा अपने गांव लौटीं, तो पूरे गांव ने उनका भव्य स्वागत किया. इस खुशी के मौके पर एक किसान पिता और मां के साथ उसकी बेटी की आंखें भी नम हो गईं. पिता ने कहा, ‘ये आंसू खुशी के हैं. खुशी इसीलिए की बेटी लेफ्टिनेंट बन गई है. परिवार सहित गांव का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Success Story: वीणा साहू, लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर इंडियन आर्मी

Veena Sahu Success Story : कहते हैं कि कोई अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहता है तो पूरी कायनात उसे मंजिल से मिलाने में लग जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है छत्तीसगढ़ की बेटी वीणा साहू (Veena Sahu) के साथ. बालोद जिले के जमरूवा गांव के रहने वाले किसान चेतन साहू की बेटी वीणा साहू ने मिलिट्री में जाने का जो सपना देखा था, वह पूरा हो गया है. उन्होंने जीवन के बड़े मुकाम को हासिल कर लिया. अब वो मिलिट्री अस्पताल अंबाला में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्य कर रही है. देश के जवानों और उनके परिवारवालो को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही है. वीणा साहू तीन माह की ड्यूटी के बाद छुट्टियों में घर आई तो पूरे गांव ने उसका स्वागत किया. खुद प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने उनसे फोन पर बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है.

Advertisement

CM साय ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इस बेटी पर गर्व है. बालोद जिले के ग्राम जमरूवा के किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बनकर समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. फोन पर बिटिया वीणा से बात कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उत्साहवर्धन किया. बेटियां हमारा स्वाभिमान हैं, छत्तीसगढ़ की शान हैं. वीणा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है. बिटिया को पुनः बधाई. जय छत्तीसगढ़.

Advertisement

Success Story: वीणा साहू, लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर इंडियन आर्मी
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

सुनिए वीणा की कहानी उन्हीं की जुबानी

Advertisement

गांव में ही किसानी कार्य और एक छोटे से दुकान के भरोसे ही वीणा के परिवार का जीवन चलता है. वीणा साहू ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और मार्गदर्शन किया. उनकी इस सफलता ने न केवल जमरूवा गांव बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को प्रेरित किया है. उनकी कहानी यह सिखाती है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी सपना असंभव नहीं है.

वीणा ने NDTV से बात करते हुए कहा कि ‘मैं अभी मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अंबाला में पोस्टेड हूं. मेरी रैंक लेफ्टिनेंट की है. ज्वाइनिंग 16 सितंबर को हुई थी. तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद मेरी नौकरी शुरू हुई है. मेरा मानना है कि सक्सेस की सबसे बड़ी चाबी आपकी मेहनत होती है. संघर्ष की बात करूं तो मेरा मन शुरू से ही पढ़ाई में था. मेरे पिता उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाए थे. उन्होंने मुझे प्रेरित किया.' वीणा 5 बहने हैं जिसमे वह दूसरे नंबर की है. वीणा कहती है कि लकड़ियों को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए. वीणा की बहनें भी पुलिस, वन रक्षक अन्य भर्तियों की तैयारियां कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास! NEET की असफलता से Army में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बनने तक, ऐसी है जोया की कहानी

यह भी पढ़ें : Ladli Laxmi Yojana: अब UNIPAY से लाडली लक्ष्मियों की स्कॉलरशिप का भुगतान, 29 लाख से अधिक हैं हितग्राही

यह भी पढ़ें : Unity Mall: केंद्र ने छत्तीसगढ़ के लिए मंजूर किए 200 करोड़ रुपए, इस प्रोजेक्ट से खुलेंगे रोजगार के द्वार

यह भी पढ़ें : बस्तरवासियों की बल्ले-बल्ले, 'विष्णुदेव' देंगे 356.44 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 228 विकास कार्यों की सौगात