डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला आरक्षक ने लगाए हैं गंभीर आरोप

Chhattisgarh: महिला आरक्षक की शिकायत के बाद डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हो गया है. पुलिस उनकी कभी भी गिरफ्तारी कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर है. यहां के डौंडी थाना में डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हो गया है. एक महिला आरक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एफआईआर दर्ज होने का बाद अब माना जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर की गिरफ्तारी कभी भी पुलिस कर सकती है.

बालोद जिले के रहने वाले हैं 

दरअसल डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके डौंडी ब्लॉक के रहने वाले हैं. अभी बीजापुर जिले में पोस्टेड हैं. उनके खिलाफ सीएएफ की एक महिला आरक्षक ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है. महिला का आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर शादी का झांसा देकर शोषण कर रहे थे. जब वे शादी से मुकर गए तो महिला सीधे डौंडी थाना पहुंच गई और डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

एक साल से बना रहा था संबंध

बालोद की एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि महिला ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर शादी का झंसा देकर उसके साथ एक साल से शारीरिक संबंध बना रहे थे. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इधर NDTV ने इन आरोपों के बाद डिप्टी कलेक्टर का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं होने से उनका पक्ष नहीं आ सका है. 

ये भी पढ़ें भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया गया पेश, ED फिर मांगेगी रिमांड, एक महीने से हैं जेल में

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से चलेगा “आदि कर्मयोगी अभियान”, CM साय ने दी ये जानकारी

Topics mentioned in this article