बलौदाबाजार का राष्ट्रीय स्तर पर बजा डंका, इस काम के लिए कलेक्टर दीपक सोनी को दिल्ली में मिला सम्मान

Chhattisgarh News:बलौदाबाजार जिले को राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर राष्ट्रपति की मौजूदगी में जिले के कलेक्टर दीपक सोनी को सम्मानित किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Water Conservation Award: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले ने जल संरक्षण के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है.  नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में बलौदा बाजार जिले को जल संचय जनभागीदारी पुरस्कार 1.0 से सम्मानित किया गया. कलेक्टर दीपक सोनी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल के हाथों एक करोड़ रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया.

राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति रही. इस दौरान बलौदा बाजार जिले को पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत कैटेगरी-2 में उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर जल संचय जनभागीदारी पुरस्कार प्रदान किया गया. मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना और राजभूषण चौधरी भी मौजूद थे. 

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि 31 मई 2025 तक 35793 संरचनाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है. इन संरचनाओं को मनरेगा, CAMPA, CSR, राज्य बजट और विभिन्न केंद्रीय निधियों से तैयार किया गया है. सम्मान मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इसे जनता की भागीदारी और सामूहिक प्रयासों की उपलब्धि बताया है. प्रशासन का मानना है कि जिले में जल संरक्षण को लेकर किए गए कार्य आने वाले वर्षों में जल संकट से निपटने के लिए मजबूत आधार साबित होंगे.

30927 जल संरचनाओं का निर्माण पूरा

जिले का चयन जल संचयन के लिए बड़ी संख्या में तैयार की गई संरचनाओं के आधार पर किया गया है. अभियान के तहत जिले में 30927 जल संरचनाओं का निर्माण पूर्ण किया गया, जिनमें सोखता गड्ढे, जलाशयों की सफाई, रिचार्ज पिट, चेकडैम, डबरी, गली प्लग और अन्य संरचना शामिल रहीं. यह काम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में चलाए गए जल संचय महाभियान के तहत किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें गांव पहुंचा नक्सली हिड़मा और उसकी पत्नी का शव, मां का रो-रो कर बुरा हाल, बताया- आखिरी बार कब हुई थी मुलाकात  

Topics mentioned in this article