विज्ञापन

गांव पहुंचा नक्सली हिड़मा और उसकी पत्नी का शव, मां का रो-रो कर बुरा हाल, बताया- आखिरी बार कब हुई थी मुलाकात  

Hidma Encounter News: मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा और उसकी पत्नी का शव गांव पहुंच गया है. भारी सुरक्षा के बीच आज दोनों का अंतिम संस्कार होगा. 

गांव पहुंचा नक्सली हिड़मा और उसकी पत्नी का शव, मां का रो-रो कर बुरा हाल, बताया- आखिरी बार कब हुई थी मुलाकात  

Naxali Madvi Hidma And Wife Dead Body :  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक बड़ी खबर है. आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर एनकाउंटर में मारे गए मोस्ट वांटेड एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली हिड़मा और उसकी पत्नी का शव उसके गांव पूवर्ती में पहुंच गया है. सुरक्षागत कारणों से फिलहाल दोनों के शव को सीआरपीएफ के कैंप में रखा गया है. बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच दोनों का अंतिम संस्कार होगा. थोड़ी देर में दोनों के शव को उनके घर ले जाया जाएगा. फिर ग्रामीण रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार होगा. 

दो दिन पहले मारा गया था

दरअसल मंगलवार को आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा को ग्रेहाउंड और सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. उसके साथ उसकी पत्नी और बाकी साथी भी मारे गए थे. अब तक आंध्र प्रदेश पुलिस की कस्टडी में हिड़मा और उसकी पत्नी का शव था. वहां सारी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद हिड़मा को उसके गांव पूवर्ती लाया गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात को हिड़मा के शव को पूवर्ती में लाया गया था. 

मां का रो-रोकर बुरा हाल

इधर हिड़मा से लगातार सरेंडर करने की अपील कर रही उसकी मां को जब हिड़मा के एनकाउंटर की खबर पता चली तो उसका रो-रो कर बुरा हो गया. वह सिर्फ एक बात ही कहती रही उससे कई बार मैंने सरेंडर के लिए कहा लेकिन वो माना नहीं. बताया जा रहा है कि हिड़मा अपनी मां को अपने साथ लेकर गया था. लेकिन बाद में वाप, लाकर छोड़ दिया. गांव में सालभर पहले कैंप खुला तो उसने दूरी बना ली. परिजनों से गांव के बाहर बुलाकर मिल लेता था. 

6 साल पहले आया था 

इधर पूवर्ती गांव के लोगों ने बताया कि 6 साल पहले हिड़मा गांव आया था. तब उसने यहां सभी से मुलाकात की थी. कहा था कि फोर्स का दबाव बढ़ा रहा है. मैं अब ज्यादा नहीं आ पाउंगा. सभी अच्छे से रहना, खेती-बाड़ी करना. उसके बाद उसने गांव आना बंद कर दिया था. 

ये भी पढ़ें माड़वी हिड़मा की ये बड़ी गलती और एनकाउंटर में हो गया ढेर, जानें सुरक्षा बलों के चक्रव्यूह में कैसे फंसा खूंखार नक्सली?  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close