बालाघाट : तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से हुई मौत

बीजाटोला के तालाब में ये दोनों बच्चें नहाने के लिए गए थे, नहाते-नहाते ये बच्चें गहरे पानी में चले गए और डूब गए. इन बच्चों को कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन ये लोग दोनों बच्चों को डूबने से बचा नहीं सके.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बालाघाट के परसवाड़ा के एक तालाब में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, पहले भी यहं इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं
बालाघाट:

बालाघाट के परसवाड़ा से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आ रही है. परसवाड़ा मुख्यालय के पास बीजाटोला गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बीजाटोला के तालाब में ये दोनों बच्चे नहाने के लिए गए थे, नहाते नहाते ये बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. इन बच्चों को कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन ये लोग दोनों बच्चों को डूबने से बचा नहीं सके.

बच्चों को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

डूब रहे बच्चों को लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका. इस तरह से पहले भी कई जानें गई हैं

Advertisement

पहले भी हो चुकी हैं डूबने से मौत

इस क्षेत्र में ये पहली घटना नहीं है, इस तरह की और घटनाएं पहले भी हो चुकी है. पहले भी यहां डूबने के कारण मौतें हुई हैं लेकिन इन सबके बावजूद प्रशासन इसके लिए कुछ नहीं कर रहा है. बताया जा रहा है कि इससे पहले दो बार अवैध उत्खनन के गड्ढों में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. आज की घटना को जोड़ ले तो इस तरह की घटनाओं में कुल 6 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Topics mentioned in this article