Bal Diwas 2025: ओम ने  6 साल की उम्र में पियानो सीखा, कोरिया से तय क‍िया मॉरीशस तक का सफर

Bal Diwas 2025: छत्तीसगढ़ के Aum Agrahari ने 6 साल की उम्र में Piano सीखकर Lockdown में YouTube Channel शुरू किया और आज उनकी आवाज विदेशों तक गूंज रही है. Bal Diwas 2025 पर वे Wonder Kids of MP-CG सीरीज़ में शामिल होकर बच्चों के लिए प्रेरणा बने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Bal Diwas 2025: भारत में 14 नवंबर 2025 को मनाए जा रहे बाल दिवस के मौके पर NDTV की खास सीरीज़ ‘Wonder Kids of MP-CG' में बात छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के ओम अग्रहरि (Aum Agrahari) की. उन्होंने महज छह साल की उम्र में पियानो सीखा और लॉकडाउन के दौरान अपना YouTube चैनल शुरू किया. आज उनकी मधुर आवाज की गूंज विदेशों तक पहुंच चुकी है. 

ये भी पढ़ें- Bal Diwas 2025: छत्तीसगढ़ की 2 वर्षीय श्रिया ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, क‍ितनी देर में पहचानी 150 चीजें? 

Bal Diwas 2025 Special Story Aum Agrahari Piano Youtube Star from Chhattisgarh

6 साल की उम्र से शुरू हुआ संगीत सफर

NDTV से खास बातचीत में ओम अग्रहरि ने बताया कि वे कक्षा 11वीं में पढ़ते हैं और उनकी उम्र 16 वर्ष है. उन्होंने अपनी संगीत यात्रा की शुरुआत मात्र छह वर्ष की उम्र में की थी. सबसे पहले उन्होंने रविन्द्र सुर्वे सर से पियानो की क्लासेस लेना शुरू किया और संगीत में निपुणता हासिल करने के लिए लगातार अभ्यास किया. 

Bal Diwas 2025 Special Story Aum Agrahari Piano Youtube Star from Chhattisgarh

सुरताल महोत्सव से मिली पहचान

शुरुआत में उन्होंने कई ऑडिशन दिए और उनमें भाग लिया. इसके बाद उन्हें रीवा में आयोजित सुरताल महोत्सव में प्रदर्शन का मौका मिला, जहां उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी और दूसरा स्थान (Second Position) हासिल किया. यह उनके संगीत सफर का बेहद प्रेरणादायक पल था, जिसने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया. 

Advertisement

Bal Diwas 2025 Special Story Aum Agrahari Piano Youtube Star from Chhattisgarh

लॉकडाउन में शुरू किया YouTube चैनल

ओम ने लॉकडाउन के दौरान अपने संगीत को नई ऊंचाई देने का निर्णय लिया और YouTube चैनल शुरू किया.
उन्होंने वहां अपने भजन और म्यूजिक वीडियो अपलोड करने शुरू किए. धीरे-धीरे उनके वीडियो लोगों को बहुत पसंद आने लगे और साल 2021 में कई वीडियो वायरल हो गए. उनके YouTube चैनल और Facebook Page दोनों पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ने लगे. 

YouTube से मिला Silver Play Button

साल 2021 के अंत तक Aum Agrahari YouTube चैनल ने 1 लाख Subscribers पूरे कर लिए और Facebook पर 1 मिलियन से अधिक Followers हो गए. यह ओम के लिए बड़ी उपलब्धि थी. साल 2022 की शुरुआत में उन्हें YouTube Silver Play Button Award से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में Live Shows किए और दर्शकों की खूब सराहना पाई. 

Advertisement

Bal Diwas 2025 Special Story Aum Agrahari Piano Youtube Star from Chhattisgarh

मॉरीशस में दी शानदार प्रस्तुति

साल 2024 में ओम को मॉरीशस में Hindu House संस्था द्वारा आयोजित दीपावली उत्सव में प्रस्तुति देने का निमंत्रण मिला, जहां मॉरीशस के राष्ट्रपति भी मौजूद थे. ओम ने वहां अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद उन्होंने देश-विदेश में कई और शो किए और अनेक पुरस्कार भी प्राप्त किए.

बाल दिवस पर बनी प्रेरणा

बाल दिवस 2025 के इस खास मौके पर ओम अग्रहरि न सिर्फ बच्चों के लिए प्रेरणा बने हैं बल्कि यह भी साबित किया है कि मेहनत, लगन और परिवार के सहयोग से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. ओम ने कहा कि उनके संगीत सफर में सबसे बड़ा सहयोग उनके पिता का रहा है, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और प्रेरित किया. साथ ही उनके पूरे परिवार ने भी उनका पूरा सहयोग किया. ओम के वीडियो सबसे ज्यादा West Bengal और Bangladesh में देखे जाते हैं और अब वे पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Success Story: MPPSC के 6 टॉपर्स में क्या है ऐसी कॉमन बात, जिसने सबको बनाया Deputy Collector?