कांग्रेस और नक्सलियों के बीच 'इलू-इलू'... असम के CM का बड़ा आरोप, पूछा- क्यों नहीं करते कार्रवाई?

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, 'नक्सलियों का सफाया पहले ही हो गया होता. भूपेश बघेल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते. कारण क्या है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस और नक्सलियों के बीच 'इलू-इलू आई लव यू' है.' 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर असम के मुख्यमंत्री ने लगाए बड़े आरोप

CM Bhupesh Baghel News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को 'महादेव' ऐप घोटाले (Mahadev App Scam) के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) पर हमला बोला और कहा कि भगवान महादेव (Mahadev) उन्हें नहीं छोड़ेंगे और इनसे एक-एक पैसे का हिसाब मांगेंगे. छत्तीसगढ़ के राजिम निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर नक्सलियों के साथ सांठगांठ करने का भी आरोप लगाया. शर्मा ने कहा, 'हाल ही में जब मैं (चुनाव प्रचार के लिए) बिलासपुर (Bilaspur) में था तो मुझे पता चला कि भूपेश बघेल ने महादेव (सट्टेबाजी) ऐप के माध्यम से 508 करोड़ रुपए लूटे हैं. इस घोटाले में इससे अधिक की लूट हुई होगी.'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल का कार्यकाल ढाई वर्ष का था और शेष ढाई वर्ष टीएस सिंहदेव का था. बघेल को ढाई साल बाद और ढाई साल मिल गया जो पैसे के लेनदेन के बिना संभव नहीं था. उन्होंने कहा, 'उन्होंने ऐप का नाम महादेव रखकर घोटाला किया. उसने उसका नाम भूपेश रखा होता या मेरा नाम हिमंत रख दिया होता. लेकिन उन्होंने ऐप का नाम महादेव (के नाम पर) रख दिया. अब महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे और एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे. भूपेश जी, आपको हिसाब देने का समय आ गया है और आपको हिसाब देना होगा.' 

Advertisement

यह भी पढ़ें : "75+ तो नहीं पर 60 पार जाएगी कांग्रेस" NDTV से बोले छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM टीएस सिंहदेव

Advertisement

कांग्रेस पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (सोमवार को छत्तीसगढ़ में अपनी रैलियों के दौरान) कहा था कि जिन लोगों ने महादेव के नाम पर घोटाला किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.' उन्होंने कहा, 'भाजपा ने दिल्ली में शराब घोटाला करने वालों को नहीं बख्शा और अब महादेव सट्टेबाजी घोटाले के आरोपियों को भी नहीं बख्शा जाएगा.' उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हो रहा है. 

Advertisement

'कांग्रेस और नक्सलियों के बीच इलू-इलू'

भाजपा नेता ने कहा, 'मैं असम से आता हूं. हमारे असम की डेमोग्राफी बदल गई है. छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है. रोहिंग्या लोग छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ के जनजाति इलाके में सनातन धर्म के मानने वाले लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है. यह कैसा न्याय है.' उन्होंने कहा, 'नक्सलियों का सफाया पहले ही हो गया होता. भूपेश बघेल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते. कारण क्या है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस और नक्सलियों के बीच 'इलू-इलू आई लव यू' है.' 

यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : ADR की रिपोर्ट- बीजेपी के 87% उम्मीदवार 'मालदार', कांग्रेस के 53% ‘दागदार'

'पांच साल में नक्सलियों के सफाए का वादा'

शर्मा ने कहा, 'अमित शाह ने घोषणा की है कि अगर भाजपा छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो पांच साल में राज्य से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा.' राजिम निर्वाचन क्षेत्र उन 70 सीटों में से एक है जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर सात नवंबर को मतदान हुआ था. शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. बुधवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा.