सशस्त्र सेना झंडा दिवस: राज्यपाल डेका ने कहा- वीर सैनिकों के कारण ही हमारा जीवन और संपत्ति सुरक्षित 

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि देश की सुरक्षा और संपत्ति Indian Armed Forces के कारण सुरक्षित है. समारोह में शहीद परिवारों, वीर नारियों और Veterans को सम्मानित किया गया. Armed Forces Flag Day 2025 के अवसर पर Governor ने 2 लाख रुपये Soldier Welfare Fund में प्रदान किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Armed Forces Flag Day 2025: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर रायपुर में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने देश की सुरक्षा में सैनिकों की भूमिका को सलाम करते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा, हमारा जीवन और हमारी संपत्ति सब कुछ वीर सैनिकों के कारण ही सुरक्षित है. इस मौके पर उन्होंने शहीद परिवारों, सैनिकों और दानदाताओं का सम्मान कर उनके योगदान को नमन किया.

कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि देश के वीर सैनिक हमेशा निस्वार्थ भाव से सीमा पर तैनात रहते हैं. चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, वे देश की रक्षा को अपनी सर्वोच्च जिम्मेदारी मानते हैं. राज्यपाल ने जनता को याद दिलाया कि सैनिकों की वजह से ही हम सभी शांतिपूर्वक और सुरक्षित जीवन जी पाते हैं.

झंडा दिवस निधि में राज्यपाल का योगदान

मौके पर राज्यपाल डेका ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड को प्रदान की. उन्होंने कहा कि यह योगदान उन बहादुर जवानों के प्रति सम्मान का छोटा-सा प्रयास है जो देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं.

शहीदों के परिवारों और वीर नारियों का सम्मान

समारोह में शहीद सैनिकों की वीर नारियों, माताओं और आश्रित परिवारों को सम्मान राशि और शॉल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही वीरता अलंकरण प्राप्त सैनिकों और झंडा दिवस पर विशेष योगदान देने वाले दानदाताओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का माहौल गर्व और भावनाओं से भरा हुआ था.

Advertisement

झंडा दिवस निधि से चल रही 27 कल्याणकारी योजनाएं

राज्यपाल ने खुशी जताई कि झंडा दिवस निधि से लगभग 27 महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं के माध्यम से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य जरूरी सहायता लगातार मिल रही है. उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण बोर्ड और गृह विभाग मिलकर वेटरन्स की बेहतर देखभाल सुनिश्चित कर रहे हैं.

शहीद परिवारों के त्याग को नमन

अपने संबोधन में राज्यपाल डेका ने कहा कि सैनिक चाहे माइनस तापमान में हों या कठिन परिस्थितियों में, वे बिना किसी शिकायत के अपनी जिम्मेदारियां निभाते हैं. उन्होंने शहीद परिवारों को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग अमूल्य है, और छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अज्ञातवास में बाबा बागेश्वर: धीरेंद्र शास्‍त्री कहां बैठकर ल‍िखेंगे ‘मेरे संन्यासी बाबा' क‍िताब? क‍िसी को नहीं पता

श्रद्धांजलि और राष्ट्रीय संदेश का वाचन

समारोह की शुरुआत शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर की गई. इस अवसर पर राज्यपाल को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का प्रतीक बैज लगाया गया. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार शर्मा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का संदेश भी पढ़कर सुनाया.

Advertisement

रायपुर कलेक्टर को विशेष सम्मान

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सबसे ज्यादा सहायता राशि एकत्रित करने के लिए रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया. यह सम्मान जिले में लोगों की जागरूकता और योगदान को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- पुलिस पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, फिर खा लिया जहर; सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा भारी