Anti Naxal Operations को लगातार मिल रही सफलता, बस्तर संभाग के लाखों के इनामी 6 नक्सली गिरफ्तार

Naxal Surrender: नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुकमा और बीजापुर जिले में कुल 6 नक्सिलयों को गिरफ्तार किया गया है. इनपर लाखों रुपये का इनाम घोषित था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ईनामी नक्सली गिरफ्तार

Naxal Surrender in Bastar: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operations) में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. इसके तहत, शनिवार को सुकमा और बीजापुर जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत कुल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से सुकमा (Sukma) में पकड़े गए तीन माओवादियों में से एक पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. बीजापुर में डीआरजी बीजापुर, कोबरा 201, 202 और केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त टीम ने पेद्दाकोरमा एवं बोड़ला पुसनार के मध्य जंगल क्षेत्र से तीन सक्रिय माओवादियों को पकड़ा है. पकड़े गए माओवादी आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे गये माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, माओवादी साहित्य, पोच, बेल्ट एवं एक नग कलर प्रिंटर बरामद किया गया.

बिजापुर में गिरफ्तार माओवादियों के नाम

कल्लू हपका (जनताना सरकार सदस्य) - उम्र 22 वर्ष, निवासी बोड़ला पुसनार, थाना बीजापुर
सुक्की हेमला (जनताना सरकार सदस्य) - उम्र 50 वर्ष, निवासी बोड़ला पुसनार, थाना बीजापुर
सोमा उईका (जनताना सरकार सदस्य) - उम्र 35 वर्ष, निवासी पोंजेर, थाना बीजापुर

Advertisement

पकड़े गये माओवादी थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत पेद्दाकोरमा -बोड़ला पुसनार के जंगल में 29 जुलाई को हुए मुठभेड़ की घटना में शामिल थे. थाना कोतवाली बीजापुर द्वारा माओवादी आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट के सामने पेश किया गया है.

Advertisement

सुकमा में बरामद कई नक्सली सामान

सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुण्डा पहाड़ी में नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी लगने पर थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी एवं 159 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग के लिए गोगुण्डा, पोंगाभेजी, सिमेल, खुंडूशपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे. अभियान के दौरान ग्राम पोंगाभेजी, रबड़ीपारा के जंगल पहाड़ी से एक ईनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- SBI से पैसे निकालकर घर जा रहा था बुजुर्ग, छिनकर भागी महिला, बैंक के लोगों ने ऐसा पकड़ा

सुकमा से गिरफ्तार सभी प्रतिबंधित माओवादी संगठन केरलापाल एरिया कमेटी अंतर्गत गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया संगठन में करना बताये गये. आरोपियों के कब्जे से दो नग टिफिन बम वजनी लगभग 03-03 किग्रा, तीन डेटोनेटर, दो जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर लगभग दो मीटर, इलेक्ट्रिीक वायर लाल काला रंग लगभग 18 मीटर, दो नग बैटरी बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Nuns Bail: छत्तीसगढ़ ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में दो नन और एक अन्य को मिली जमानत