Anti Naxal Operation: सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जवानों ने विस्फोटक सामाग्री के साथ 8 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Sukma Naxalite Arrested: सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, जवानों ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक सामाग्री के साथ 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को सफाया करने के लिए एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने विस्फोटक सामाग्री के साथ 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं. इनमें से एक नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सलियों के खिलाफ जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर और 231 वाहिनी सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की है. 

एक नक्सली के ऊपर एक लाख का इनाम

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में प्लांट करने के मंशा से विस्फोटक सामाग्री रखे थे. वहीं गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

Advertisement

एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए 8 नक्सली

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच 12 सितंबर को थाना जगरगुण्डा से एसडीओपी तोमेश वर्मा के नेतृत्व में एएसआई इन्द्रकुमार, प्रधान आरक्षक बारसे भीमा के हमराह जिला बल, डीआरजी हिरो, इंडिया व बस्तर फाईटर और कैम्प कमारगुडा से विकास कुमार, सहायक कमाण्डेंट के हमराह यंग प्लाटुन 231 वाहिनी सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम बैनपल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान ग्राम बैनपल्ली के जंगल में कुछ संदिग्ध पुलिस बल को देखकर छिप रहे थे. जिसके बाद पुलिस बल ने 08 संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया.

Advertisement

इन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी

 पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ करने पर नक्सलियों की पहचान मुचाकी लखमा (मिलिशिया सदस्य),  कुंजाम देवा (मिलिशिया सदस्य),  उईका हुर्रा (मिलिशिया सदस्य), कलमु विज्जा (मिलिशिया सदस्य), 1 लाख का इनामी नक्सल मुचाकी पाला (मिलिशिया कमाण्डर), मड़कम सन्नु (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर), मुचाकी सुदरू (मिलिशिया सदस्य) और कलमू चैतु (मिलिशिया सदस्य) के रूप में हुई है.

विस्फोटक सामाग्री बरामद

सुरक्षाबलों की तलाशी के दौरान नक्सलियों के कब्जे से 4 जिलेटिन राड, 4 डेटोनेटर, काला रंग का बिजली वायर आधा मीटर, 01 मीटर कोर्डेक्स वायर, 02 पेंसिल सेल, 100 ग्राम बारूद, 01 माचिस, 2 टाप टाईगर बम, 01 माचिस, 100 ग्राम बारूद, 02  माचिस, 01 डेटोनेटर, 2 टाप टाईगर बम बरामद किया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: MP: इंसान ही नहीं अब भैंसों की फिरौती से चंबल के बीहड़ में लोग परेशान, ऐसे होता है यहां सौदा