Anti Naxal Operation: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, सुकमा में एक महिला समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

Anti Naxal Operation Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों पर सुकमा पुलिस ने 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था. दोनों नक्सली सुकमा जिले के कोटा एरिया कमेटी के इलाके सक्रिय थे और दर्जनों घटनाओं में शामिल रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Two Naxalite Surrendered: छत्तीसगढ़ में नकस्ल विरोधी अभियान में सरकार को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के सामने एक महिला समेत दो नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है. सरेंडर करने वाली 22 वर्षीय महिला और हॉर्डकोर नकस्ली पिछले 15 सालों से सक्रिय थे. 

सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों पर सुकमा पुलिस ने 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था. दोनों नक्सली सुकमा जिले के कोटा एरिया कमेटी के इलाके सक्रिय थे और दर्जनों घटनाओं में शामिल रहे हैं.

सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआइजी सूरजपाल वर्मा के समक्ष सरेंडर कियाा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों को पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, फिर एक साथ मारे गए इतने नक्सली