Anti naxal Operation: नक्सलियों की बड़ी साजिश फिर हुई नाकाम, फटने से पहले तीन IED बम बरामद, 4 नक्सली गिरफ्तार

Anti naxal operation CG: सुकमा जिला पुलिस और डीआरजी को नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान शनिवार को बड़ी सफलता मिली. इस दौरान केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंदा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 लाख के इनामी नक्सली समेत चार सक्रिय माओवादियों को दबोच लिया. गिरफ्तार नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए टिफिन बम और विस्फोटक सामग्री लेकर जंगल में घूम रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Anti Naxal Operation Bijapur: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी. सुरक्षाबलों ने सुकमा में 2 लाख के इनामी सहित 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक टिफिन बम और विस्फोटक भी बरामद किया. वहीं, बीजापुर जिले के डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकले सुरक्षाबलों ने गोरना- मनकेली मार्ग पर 10 किग्रा का IED बरामद किया गया, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया.

सुकमा जिला पुलिस और डीआरजी को नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान शनिवार को बड़ी सफलता मिली. इस दौरान केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंदा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 लाख के इनामी नक्सली समेत चार सक्रिय माओवादियों को दबोच लिया. गिरफ्तार नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए टिफिन बम और विस्फोटक सामग्री लेकर जंगल में घूम रहे थे.

खूंखारों से मिले ये सामान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 अगस्त को केरलापाल से डीआरजी और जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल गश्त पर सामसट्टी और आसपास के क्षेत्रों में रवाना हुई थी. इसी दौरान पगडंडी रास्ते के पास चार नक्सली विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ में आ गए. मौके से 2 टिफिन बम (करीब 5-5 किलो), 4 डेटोनेटर, 2 मीटर कार्डेक्स वायर, 4 जिलेटिन रॉड, 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और 4 पेंसिल सेल बरामद किए गए.

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुचाकी देवा  (गोगुंदा पंचायत मिलिशिया कमांडर, इनामी 2 लाख रुपये), मुचाकी गुड्डी (डीएकेएमएस सदस्य, सोढ़ी हिड़मा  (मिलिशिया सदस्य) और सोढ़ी देवा (मिलिशिया सदस्य) के रूप में हुई है.

Advertisement

नक्सलियों ने बड़ी साजिश का किया खुलासा

पूछताछ में नक्सलियों ने कबूल किया कि वे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से टिफिन बम लगाने जा रहे थे. पुलिस ने उनके खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 22/2025 दर्ज किया है. मामला विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की गई. 30 अगस्त को सभी आरोपियों को विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

बीजापुर में भी बड़ी नाकाम

इसके अलावा, बीजापुर जिले में भी माओवादियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.दरअसल, थाना बीजापुर क्षेत्र के डीआरजी बीजापुर, थाना बीजापुर व बीडीएस टीम गोरना-मनकेली मार्ग पर डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी. इस दौरान गोरना-मनकेली रोड पर इलेक्ट्रिक तार दिखाई देने पर आसपास क्षेत्र को सघन सर्च किया गया. इसके बाद बीजापुर बीडीएस टीम ने सावधानीपूर्वक व सुरक्षित तरीके से बरामद IED को मौके पर नष्ट कर दिया.सुरक्षाबलों की सतर्कता ने संभावित बड़े नुकसान को टाल दिया है. इसके साथ ही माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  विदेश दौरे से वापस रायपुर पहुंचे CM विष्णु देव साय, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

सुरक्षाबलों की माओवादियों को चेतावनी

वहीं, बस्तर पुलिस ने माओवादियों के लिए चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही बस्तर पुलिस ने शिक्षादूतों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की. आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि यह माओवादियों की कायराना हरकत है. पुलिस मुखबिर बताकर निर्दोषों की हत्या, माओवादियों की हताशा का सबूत है. उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता और शिक्षा के रक्षकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.  दरअसल, माओवादियों ने एक बार फिर बीजापुर में एक शिक्षादूत की हत्या कर दी है. इस तरह अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें- PM Modi 75th Birthday: सेवा पखवाड़ा; पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP छत्तीसगढ़ में चलाएगी अभियान, जानिए क्या होगा?

Advertisement