CG Anti Naxal Operation: माओवादियों के विरुद्ध एक्शन के खिलाफ उठी आवाज, भाकपा नेता डी. राजा ने की न्यायिक जांच की मांग

डी. राजा ने कहा है कि हमारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है, क्योंकि यह केवल माओवादियों के बारे में नहीं है, यह आदिवासियों के बारे में भी है. यह उनके जल, जमीन, जंगल के अधिकार से जुड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डी. राजा (D. Raja) ने सोमवार को माओवादियों (Maoists) के खिलाफ हुए कड़े एक्शन की न्यायिक जांच (Judicial Inquiry) की मांग की.

डी. राजा ने कहा है कि हमारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है, क्योंकि यह केवल माओवादियों के बारे में नहीं है, यह आदिवासियों के बारे में भी है. यह उनके जल, जमीन, जंगल के अधिकार से जुड़ा है.

छत्तीसगढ़ में जारी है मुठभेड़ों का दौर

दरअसल, सुरक्षाबलों ने बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को भी मार गिराया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया था. उन्होंने कहा था कि तीन दशकों में यह पहली बार हुआ है, जब इतना बड़ा नक्सली मारा गया है.

28 माओवादियों की हुई थी मौत

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र के गुंडेकोट जंगल में 21 मई 2025 को हुए मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव कामरेड नंबाला केशवराव उर्फ बसवाराजु उर्फ बीआर दादा, सीसी स्टाफ के राज्य कमेटी स्तर के कामरेड नागेश्वर राव उर्फ मधू उर्फ जंग नवीन, सीसी स्टाफ के कामरेड्स संगीता, भूमिका, विवेक, सीवयपीसी सचिव कामरेड चंदन उर्फ महेश, सीवयपीसी सदस्या सजंति के साथ गुड्डु रामे, लाल्सू, सूर्या, मासे, कमला, नागेश, रागो, राजेश, रवि, सुनिल, सरिता, रेश्मा, राजु, जमुना, गीता, हुंगी, सनकी, बदरू, नीलेश, संजु समेत 28 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Anti Naxal Operation: नक्सलियों ने पत्र जारी कर दी मुठभेड़ की सारी जानकारी, बताया-इस वजह से मारे गए हमारे इनामी नेता बसवराजू