Anti-Naxal Operation: 5 लाख के इनामी दो नक्सली सुकमा पुलिस के चढ़े हत्थे, विस्फोटक भी हुआ बरामद

Naxalite Arrested in Sukma: नक्सलियों की पहचान ताती बंडी (मिलिशिया कमांडर, इनामी 3 लाख रुपये) और पदाम हड़मा (डीएकेएमएस अध्यक्ष, इनामी 2 लाख रुपये) के रूप में हुई है. दोनों नक्सली कैंप गोमगुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. वे इलाके में आईईडी प्लांट कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalite Arrested: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) में सुकमा पुलिस (Sukma Police) को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से एक पर 3 लाख और एक पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

पुलिस के अनुसार, नक्सलियों की पहचान ताती बंडी (मिलिशिया कमांडर, इनामी 3 लाख रुपये) और पदाम हड़मा (डीएकेएमएस अध्यक्ष, इनामी 2 लाख रुपये) के रूप में हुई है. दोनों नक्सली कैंप गोमगुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. वे इलाके में आईईडी प्लांट कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.

पुलिस ने उनके कब्जे से 9 नग नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इन सामग्रियों का उपयोग सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश में किया जाना था. पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान खुफिया सूचना के आधार पर दोनों नक्सलियों को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सुकमा पुलिस ने दोनों नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

इससे पहले, 4 नवंबर को जिला सुकमा पुलिस और विशेष टीमों की ओर से चलाए जा रहे समन्वित एंटी-नक्सल अभियानों के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी. पुलिस की डीआरजी टीम ने गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल में स्थित एक अवैध हथियार-निर्माण फैक्ट्री का पता लगाया और उसे ध्वस्त किया था. यह फैक्ट्री नक्सलियों की ओर से हथियार बनाने के लिए संचालित की जा रही थी. मौके से 17 राइफलें, हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, और भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद हुई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सुकमा-दंतेवाड़ा में 12 ठिकानों पर NIA ने मारा छापा, अरनपुर में IED बलास्ट से जुड़ा है मामला 

इसके साथ ही इन सामग्रियों में 1 रॉकेट लॉन्चर, 6 बीजीएल लॉन्चर, 6 12 बोर राइफलें और अन्य हथियार बनाने के उपकरण शामिल थे. डीआरजी टीम को प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह फैक्ट्री क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों के लिए उपयोग की जा रही थी.

यह भी पढ़ें- नक्सलियों से मिली मुक्ति! अब गांव तक एम्बुलेंस और राशन की गाड़ी के लिए सड़क बनाने में जुटे ग्रामीण

Advertisement