Anti Naxal Operation: हड़मा समेत 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बार-बार के एनकाउंटर से बढ़ा है दबाव

Naxalites Surrendered: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां सुरक्षा बलों की मौजूदगी में एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने समर्पण किया है. जानें, कौन हैं ये नक्सली?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anti Naxal Operation in Sukma: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव से नक्सली संगठन (Naxal Organization) को लगातार झटका लग रहा है. एक के बाद एक एनकाउंटर (Encounter) में लगातार नक्सली नेता और मिलिशिया के लोग मारे जा रहे हैं. लिहाजा, अब बड़ी संख्या में नक्सली पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को एक महिला समेत 7 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने बिना हथियार के सरेंडर कर दिया है.

इस दौरान सीआरपीएफ 217 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी विरेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ 227 वाहिनी के सहायक कमांडेंट रवि कुमार, सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट जयसिंह राजपुरोहित और सुकमा नक्सल सेल प्रभारी निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत मौजूद रहे. उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी : MP हाई कोर्ट ने दिखाई सख्ती, कहा- एक महीने में हटाएं यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा
 

Advertisement

इन्होंने किया सरेंडर

सुरक्षा बलों के मुताबिक, नक्सली संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहे 7 नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा जताई है. साथ ही माओवादी संगठन पर भेदभाव और अत्याचार करने का आरोप भी लगाया है. सरेंडर करने वालों में मेहता आरपीसी के मिलिशिया सदस्य माड़वी राजू, माड़वी देवा सुन्नम वेंकटेश, कवासी हड़मा, सोड़ी गंगा, मंडीमरका आरपीसी में मेडिकल सदस्य सोड़ी सुखमती और जोन्नुागड़ा आरपीसी  डीएकेएमएस ओयम एंका ने सरेंडर किया. सोड़ी सुखमती और ओयम एंका को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74 वाहिनी सीआरपीएफ जवानों की भूमिका रही है. वहीं, नक्सली माड़वी राजू, माड़वी देवा और सुन्नम वेंकटेश को आत्मसमर्पण के लिए 217 वाहिनी सीआरपीएफ और नक्सली कवासी हड़मा को आत्मसमर्पण के लिए 227 वाहिनी सीआरपीएफ के जवानों ने प्रोत्साहित किया.आत्मसमर्पित नक्सली कोन्टा के थाना चिंतलनार कुकानार और गोलापल्ली क्षेत्र के रहने वाले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Inodre Police ने गिरफ्तार किया 50 पैसे का इनामी बदमाश, अब 4 पुलिस वालों में बटेंगी ये राशि!

Advertisement