छत्तीसगढ़ में 10 महीने में साढ़े 9 करोड़ रु. से ज्यादा के 189 इनामी नक्सलियों का सफाया, ऐसे मिल रही सफलता

CG Naxal News: साल 2024 के 10 महीनें नक्सलियों के लिए काल रहा है. इन महीनों में पुलिस को बड़ी सफलताएं मिली हैं. 10 महीनें के अंदर बस्तर के अलग-अलग क्षेत्रों में 189 नक्सलियों का सफाया हुआ है. इन पर कुल करीब 10 करोड़ का इनाम रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Naxal News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने  मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों से सफाया करने का ऐलान किया था.इनके ऐलान के बाद बस्तर में पुलिस आक्रामक मोड में है. नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने इस साल के 10 महीनों में 96 मुठभेड़ों में 189 नक्सलियों को मार गिराया है. इन पर 9 करोड़ 72 लाख रूपए का इनाम घोषित है.

सबसे बड़ी और ख़ास बात ये है कि सुरक्षा बल के जवानों ने इनके पास से AK-47, SLR और इंसास जैसे 207 हथियार बरामद किए हैं. इन मुठभेड़ों में पांच DKSZC (दंडकारण्य  स्पेशल जोनल कमेटी) कैडर के नक्सली भी मारे गए हैं.राज्य गठन के बाद पुलिस के लिए ये सबसे बड़ी सफलता है. 

इन 96 मुठभेड़ों में कामयाबी हासिल कर पुलिस ने AK-47, SLR और इंसास जैसे कुल 207 हथियार भी बरामद किए हैं. ये हथियार नक्सलियों ने अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद  जवानों से ही लूटे थे. 

Advertisement

नक्सलियों के गढ़ में घुसी फ़ोर्स 

सबसे ख़ास बात ये है कि इलाके के सबसे खूंखार नक्सली हिड़मा के गढ़ और उसके गांव पूवर्ती में नक्सलियों में सुरक्षा बलों ने अपना कैंप खोला है. ये इलाका नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है. इतना ही नहीं इस बार नक्सलियों के सबसे कोर और सुरक्षित ठिकाने में ठिकानों में से एक अबूझमाड़ के जंगलों में  कुल 22 नए कैंप भी खोले हैं. जिससे नक्सलियों के इलाके में घुस कर उनका एनकाउंटर किया गया है. अबूझमाड़ जिसे नक्सलियों की राजधानी और इनका अभेद किला कहा जाता है. यहां भी अंतिम छोर तक पुलिस की पैठ बढ़ी है. 

Advertisement
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. बस्तर के कई इलाकों में सुरक्षा बलों का कैंप स्थापित किया गया है. इस साल 189 नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुए हैं. इनमें कई बड़े कैडर शामिल हैं. नक्सलियों से अपील है कि वे संगठन छोड़कर मुख्य धारा में लौट आएं.

भारी पड़ी फोर्स

TCOC और ऑपरेशन मानसून में भी सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. इस बार नक्सलियों के TCOC महीने में पुलिस फोर्स इन पर भारी पड़ी है. पुलिस ने अटैकिंग मोड पर काम किया और संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च कर नक्सलियों को घेर कर मारा है. इसी तरह मानसून में भी जवानों का ऑपरेशन जारी रहा. अंदरूनी इलाकों में नदी-नाले पार कर जवान नक्सलियों के ठिकाने में घुसे और कैंप को ध्वस्त किया. हथियार सामान बरामद किए और नक्सलियों को ढेर कर दिया.

Advertisement
इस साल सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 5 बड़े कैडर को मार गिराया है. इनमें नीति उर्फ निर्मला, रूपेश , रणधीर और जोगन्ना समेत अन्य शामिल हैं. इन पर 25-25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा DVCM, ACM, LOS , प्लाटून कमांडर, PLGA सदस्य जैसे कैडर्स को भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर किया है. 

ये भी पढ़ें CG: बीजापुर में पुलिस- नक्सलियों के बीच मुठभेड़,दो नक्सली ढेर

अंदरूनी गांवों में सुरक्षा बलों का कैंप 

नक्सलियों का सफाया करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. इस बार सुरक्षाबलों के सबसे ज़्यादा कैंप खोले गए हैं. बस्तर के अलग-अलग इलाकों में  22  अंदरूनी गांवों में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है. ये इलाके नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने रहे हैं, यहां सुरक्षाबलों का कैम्प खुलने के बाद गांवों की तस्वीर भी बदलनी शुरू हो गई है. जिन गांवों में सुरक्षा बलों का कैंप खुला है उसमें सुकमा के मुलेर, परिया, सलातोंग, टेकलगुडेम, पूवर्ती, लखापाल पुलनपाड़ दंतेवाड़ा के नेरली घाटी, कांकेर के पानीडोबरी,  नारायणपुर के कस्तूरमेटा, इरकभट्टी, मसपुर, मोहंदी, बीजापुर के गुंडम, पुतकेल, छुटवही शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें AMU का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार, बहुमत से सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला