Anti Naxal Operation: इनामी माओवादी समेत 10 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दबोचा

Chhattisgrah Anit Naxal Operation: सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार 10 नकस्लियों में एक इनामी माओवादी शामिल है. नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के दलेड़ गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी 10 नक्सली सुरक्षाकर्मियों को देखकर भाग रहे थे, तभी घेराबंदी कर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
सुकमा:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत कार्रवाही में सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक इनामी माओवादी समेत 10 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में दुलेड़ गांव के जंगल में घूम रहे नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया.

सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार 10 नकस्लियों में एक इनामी माओवादी शामिल है. नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के दलेड़ गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी 10 नक्सली सुरक्षाकर्मियों को देखकर भाग रहे थे, तभी घेराबंदी कर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. 

नक्सल विरोधी अभियान के तह सुकमा जिले में रवाना किए गए थे सुरक्षाकर्मी

 नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत गत रविवार को जिला बल, डीआरजी सुकमा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली और मेट्टामुड़े गांव की ओर रवाना किया गया था.

सुरक्षा बल के जवान को देखकर भाग रह नक्सलियों की घेराबंदी कर दबोचा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जब सुरक्षाबल के जवान दुलेड़ गांव के जंगल में थे तब कुछ संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षाबल के जवानों को देखकर वहां से भागने लगे. उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर 10 लोगों को पकड़ लिया. गिरफ्तार 10 नक्सलियों में एक इनामी माओवादी शामिल है.

गिरफ्तार मिलिशिया कमांडर माड़वी बुस्का पर घोषित था लाख रुपए का इनाम

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों में मिलिशिया कमांडर माड़वी बुस्का भी है. 38 वर्षीय माओवादी माडवी बुस्का के सिर पर एक लाख रुपए का इनाम है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में पुलिस कस्टडी से नक्सली फरार, ऐसे चकमा देकर अस्पताल से भागा, SP ने लिया ये एक्शन

Advertisement