Crime News: दुर्ग में बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था भाई, प्रेमी को 7वीं मंजिल से फेंका नीचे

CG Crime News: बताया जा रहा है कि ये घटना 30 मार्च 2025 की शाम की है, जब तुषार दास मानिकपुरी को अपनी बहन के प्रेम संबंधों के बारे में पता चला. वह इस बात से इतना नाराज हुआ कि उसने बहन के कथित प्रेमी धनेश्वर ठाकुर को बातचीत के बहाने साकेत कॉलोनी, दुर्ग के कातुलबोर्ड स्थित निर्माणाधीन फ्लैट में बुलाया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Crime News Durg: प्रेम प्रसंग का मामला

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी बहन के कथित प्रेमी को निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक धनेश्वर ठाकुर (उम्र 18 वर्ष) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी तुषार दास मानिकपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ मारपीट के कई मामले दर्ज हैं.

ऐसे हुई थी वारदात

घटना 30 मार्च 2025 की शाम की है, जब तुषार दास मानिकपुरी को अपनी बहन के प्रेम संबंधों के बारे में पता चला. वह इस बात से इतना नाराज हुआ कि उसने बहन के कथित प्रेमी धनेश्वर ठाकुर को बातचीत के बहाने साकेत कॉलोनी, दुर्ग के कातुलबोर्ड स्थित निर्माणाधीन फ्लैट में बुलाया.

Advertisement
पुलिस जांच में सामने आया कि तुषार पहले से ही धनेश्वर को सबक सिखाने की योजना बना चुका था. जैसे ही धनेश्वर वहां पहुंचा, तुषार ने उसे चाकू दिखाकर डराया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.

इसके बाद आरोपी ने धनेश्वर को सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. युवक नीचे गिरते ही बुरी तरह घायल हो गया और वहीं बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास (109(1) बीएनएस 2023) का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, पुलिस ने लगातार तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार आरोपी को कैलाश नगर, दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान तुषार ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि तुषार पहले भी मारपीट और हिंसा की घटनाओं में शामिल रहा है. उसके खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वह आदतन अपराधी है.

Advertisement
इस घटना के बाद साकेत कॉलोनी और दुर्ग क्षेत्र में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

मोहन नगर पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस अब आरोपी के पुराने अपराधों की दोबारा जांच करेगी और अगर अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता पाई गई, तो उस पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं घायल धनेश्वर ठाकुर अभी भी अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. अगर वह इस हमले से बच जाता है, तो पुलिस उसके बयान के आधार पर भी आरोपी पर और धाराएं जोड़ सकती है.

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: भुगतान के बाद भी नहीं मिल रहा PM आवास, छिंदवाड़ा में क्यों टूट रही आशियानें की आस?

यह भी पढ़ें : Panna: शराब की दुकान का विरोध, लाठी-डंड़े लेकर निकली महिलाएं, प्रशासन ने नहीं सुनी बात तो सड़क पर उतरे लोग

यह भी पढ़ें : CG के नक्सल प्रभावित जिलों को CM साय की सौगात, अब 10 करोड़ रुपए तक के काम करा सकेंगी जिला निर्माण समिति

यह भी पढ़ें : Toll Charges Hike: देशभर में हाइवे और एक्सप्रेसवे के टोल में की बढ़ोतरी, NHAI ने क्यों बढ़ाए दाम? जानिए