School Student Death Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. शारदापुर गांव के माध्यमिक शाला खुटहन पारा में कक्षा छठवीं के छात्र की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. स्कूल के पास बने एक निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन का छज्जा अचानक गिर पड़ा, जिससे मासूम आलोक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना ने प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
खेलते-खेलते हुई मौत
हादसा उस समय हुआ जब बच्चे मध्याह्न भोजन के बाद स्कूल परिसर में खेल रहे थे. आलोक खेलते-खेलते स्कूल से सटे निर्माणाधीन मकान के पास पहुंच गया. अचानक मकान का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा और आलोक उसके नीचे दब गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मासूम ने वहीं दम तोड़ दिया.
गांव में मातम और आक्रोश
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- मेस के खाने में मेंढक और कीड़े-मकोड़े! डेंटल कॉलेज में गंभीर लापरवाही, रसोई में दिखा गंदगी का आलम
अधिकारियों का बयान
वाड्रफनगर जनपद सीईओ निजामुद्दीन खान ने बताया, “हमें जैसे ही सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि निर्माणाधीन आंगनवाड़ी की छत गिरने से छात्र आलोक की मौत हुई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन सवाल यह है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं हुआ? यह हादसा सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है, जिसने एक मासूम की जान ले ली.
ये भी पढ़ें- खुर्जा से ग्वालियर मेले तक: 100 साल पुरानी खजला मिठाई की वो कहानी, जो आज भी लोगों का दिल जीत रही