'मौत' पर भी फर्जीवाड़ा! खुद को मृत सरकारी कर्मचारी की पत्नी बताकर नौकरी कर रही है अविवाहिता, बहन ने यूं खोली पोल

Raigarh News: रायगढ़ से आया अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपने आप को मृतक सरकारी कर्मचारी की पत्नी बताकर नौकरी कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raigarh: मृतक की फर्जी पत्नी बनकर ले ली सरकारी नौकरी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) से अनोखा मामला सामने आया है. यहां अविवाहित मृतक शासकीय कर्मचारी की बहन ने उसकी जगह अनुकम्पा नियुक्ति ले ली. हैरान करने वाली बात ये है कि इस युवती ने मृतक को अपना पति बताकर ये नौकरी हासिल की है. इस युवती का नाम चांदनी कुमारी बताया जा रहा है. इसके बाद मृतक के परिवार वालों ने इस युवती के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है.

परिजनों को 5, महीने बाद हुई इसकी जानकारी

परिजनों को जब इस बात की जानकारी नियुक्ति के 5 से 6 महीने बाद हुई. तब मृतक की बहन ने इस फर्जीवाड़े के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया. इस क्रम में रेशम विभाग हाटी मे पदस्थ मृत कर्मचारी की सगी बहन कुमारी अनु चौहान ने कलेक्टर रायगढ़ के जनदर्शन में लिखित आवेदन देकर 8 दिसंबर 2023 के दिन हुई चांदनी चौहान के नाम पर हुई उक्त फर्जी अनुकंपा नियुक्ति को निरस्त करने की मांग की है. मृत शासकीय कर्मचारी की बहन ने बताया कि उसके भाई की मृत्यु 22 जनवरी 2021 को हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवार वालों से अंजान युवती चांदनी चौहान ने खुद को उसके अविवाहित भाई की धर्म पत्नी बताते हुए शासन से अपने नाम पर अनुकम्पा नियुक्ति ले ली है. जिस पर भाई के बाद शिकायतकर्ता बहन अनु चौहान का अधिकार था 

Advertisement

आवेदन के साथ दिए कई प्रमाण

मृत कर्मचारी की बहन ने मिडिया कर्मियों को बताया कि उसने अपने आवेदन के साथ पर्याप्त प्रमाण भी दिए है जो यह सिद्ध करते है कि चांदनी चौहान नाम की महिला की अनुकम्पा नियुक्ति फर्जी है. उसके मांग की है कि चांदनी चौहान नाम की युवती के विरुद्ध जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाए. साथ ही उसकी नियुक्ति निरस्त कर भाई की जगह उसे नौकरी दी जाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें रीवा में मानवता हुई शर्मसार, डेड बॉडी के ऊपर से रात भर गुजरते रहे वाहन...पुलिस को पॉलिथीन में समेट कर ले जाना पड़ा शव

Advertisement

ये भी पढ़ें Ladli Behna Yojana: खुशखबरी! पहली बार लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये, इस दिन बैंक खाते में ट्रांसफर होगी किस्त

Topics mentioned in this article