विज्ञापन

रीवा में मानवता शर्मसार, डेड बॉडी के ऊपर से रात भर गुजरते रहे वाहन...पुलिस को पॉलिथीन में समेट कर ले जाना पड़ा

Rewa News: मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

रीवा में मानवता शर्मसार, डेड बॉडी के ऊपर से रात भर गुजरते रहे वाहन...पुलिस को पॉलिथीन में समेट कर ले जाना पड़ा
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आ रही है. यहां रात भर शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे, सुबह हालत इतने खराब हो गए कि पुलिस को पॉलिथीन में समेट कर शव लाना पड़ा. ये पूरा मामला रीवा के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अजगरहा के मनकहरी बाईपास के पास का है जहां पर एक शव मिला, जिसके ऊपर से रात भर वाहन गुजरते रहे. सुबह वहां पर शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े मिले. जिसे पुलिस ने पॉलिथीन में समेटा और रीवा के संजय गांधी अस्पताल लेकर आई. इस घटना को जिसने भी सुना उसने अपने कान पकड़ लिए.

पॉलिथीन में समेट कर लाना पड़ा शव

बीती रीवा शहर से निकलने वाले अजगरहा बायपास के पास, मनकहरी में एक व्यक्ति की सड़क पर बॉडी पड़ी हुई थी. जिसे शुक्रवार की सुबह देखा गया. शव के हालात इतने खराब थे कि उसे पॉलिथीन में समेट कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां उसके शव को सुरक्षित रख दिया गया है, अब इसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

मृतक की मौत कैसे हुई ये जांच का बड़ा विषय है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक की पहचान काफी मुश्किल के बाद हुई, मृतक पेशे से बस मे कंडक्टरी का काम किया करता था. मृतक अमरपाटन से मैहर चलने वाली बस में कंडक्टर का काम किया करता था, वह रीवा कैसे पहुंचा, इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं. उसकी पहचान लालपुर अमरपाटन निवासी अरुण पटेल पिता तीरथ पटेल के रूप में हुई है. मृतक की पहचान सड़क पर मिले एक डॉक्यूमेंट से हुई से हुई है. जिसमें उसका पता लिखा हुआ था. इस बात की जानकारी परिजनों को दे दी गई है परिजन और पाटन से रीवा के लिए रवाना हो गए थे.

परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा

परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है. मृतक की पहचान होने के बाद, मृतक के परिजनों का संजय गांधी अस्पताल पहुंचने लगे. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. ये हत्या है या आत्महत्या या एक्सीडेंट इसके बारे में जांच के बाद ही कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें OBC की तरह SC-ST में भी हो क्रीमी लेयर, सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से MP पर क्या पड़ेगा असर? जानें

ये भी पढ़ें MP News: सावधान हो जाइए, सीहोर का कोलार और नर्मदापुरम का तंवा बांध खोले गए...प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close