देर रात छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह, हिड़मा के एनकाउंटर बाद राज्य का पहला दौरा; बस्तर ओलंपिक में होंगे शामिल

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे. उनका स्वागत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा नेताओं ने किया. शाह शनिवार को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे, जहां वह खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Amit Shah in CG: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात लगभग 10 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए. वह यहां दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. अमित शाह का नक्सल कमांडर माडवी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद यह छत्तीसगढ़ का पहला दौरा है. रायपुर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ पहुंचे थे. इस दौरे पर वह शनिवार को बस्तर ओलंपिक में शामिल होंगे.

रायपुर एयरपोर्ट के बाद वह सीधे मेफेयर रवाना हो गए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. फिर शनिवार सुबह जगदलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां बस्तर ओलंपिक का आयोजन हो रहा है. सीएम साय ने सोशल साइट एक्स पर अमित शाह के रायपुर आगमन के बारे में जानकारी भी दी है.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनका स्वागत किया. साथ ही लिखा, "बस्तर की धरती जहां कभी संघर्ष और अशांति की गूंज थी, आज वही बस्तर "ओलंपिक" के रूप में उत्साह, उमंग और लोक-सांस्कृतिक गौरव का अनुपम प्रतीक बन चुका है, इस ऐतिहासिक समापन समारोह में पूरा बस्तर आपके प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उद्बोधन के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षारत है."

Advertisement

11 दिसंबर से शुरू हुआ बस्तर ओलंपिक

बस्तर ओलंपिक (Bastar Olympic) 2025 का आगाज 11 दिसंबर को हुआ था, जिसका समापन शनिवार को होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार दूसरे वर्ष बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. बस्तर ओलंपिक में ओलंपिक मेडलिस्ट एमसी मैरीकॉम भी शामिल हुईं. उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े एथलीट्स के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जताई है. दिग्गज बॉक्सर का मानना है कि ये युवा भविष्य में देश का नाम रोशन करते नजर आ सकते हैं. 

हिड़मा का हुआ था एनकाउंटर

माडवी हिड़मा का एनकाउंटर 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश के अलुरी सीतारामा राजू जिले में हुआ था. उस दौरान उसकी पत्नी भी ढेर हो गई थी. साथ में 5 और नक्सली मारे गए थे.

Advertisement