अमित शाह ने दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा, बस्तर राज परिवार के सदस्यों से की मुलाकात

Amit Shah in Danteshwari temple:  अमित शाह ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीएम साय भी शाह के साथ मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Amit Shah offered prayers at Danteshwari temple: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के जगदलपुर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद अमित शाह राज महल गए. यहां बस्तर राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव समेत परिवार से मुलाकात की.

 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वो मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे. इस खास मौके पर अमित शाह मां दंतेश्वरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बीजेपी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष किरण सिंह देव तथा मंत्रीगण भी मंदिर में मौजूद थे.

अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की रात रायपुर पहुंचे. वहीं दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा उत्सव के तहत आयोजित होने वाले पारंपरिक आयोजन 'मुरिया दरबार' में शामिल हुए. मुरिया दरबार में शाह पुजारियों और आदिवासी समुदाय के नेताओं से बातचीत की. फिर शाह स्वदेशी मेले में शामिल हुए, जहां वो जनसभा को संबोधित किया.

लगभग 75 दिनों तक आयोजित विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में अश्विन शुक्ल 12 को मुरिया दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के पुजारी, मांझी-चालकी और गणमान्य नागरिक शामिल होते हैं. मुरिया दरबार में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के बीच आवश्यक विषयों को लेकर चर्चा होती है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Swadeshi Mela: बस्तर में स्वदेशी मेला में आएंगे अमित शाह, बाहर से आए व्यापारियों को क्या है उम्मीद 

Topics mentioned in this article