Amit Baghel की मां का आज होगा अंतिम संस्कार, फिर अमित बघेल को पैतृक गांव पथरी लेकर पहुंची पुलिस

Amit Baghel: अमित बघेल की मां का आज यानी शनिवार, 6 दिसंबर को अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार दोपहर 11:00 से 12:00 के बीच में होगा.  ऐसे में आज सुबह फिर से पुलिस अमित बघेल को लेकर उनके घर लेकर पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Amit Baghel: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल (Amit Baghel) को देवेंद्र नगर पुलिस ने 5 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया. बघेल थाने के बाहर सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन थाने से कुछ दूर पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अमित बघेल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने बघेल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया.

अमित बघेल की मां का आज होगा अंतिम संस्कार

अमित बघेल की मां का आज यानी शनिवार, 6 दिसंबर को अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार दोपहर 11:00 से 12:00 के बीच में होगा.  ऐसे में आज सुबह फिर से पुलिस अमित बघेल को लेकर उनके घर लेकर पहुंची. अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो वापस पुलिस रिमांड पर रहेंगे.

 शुक्रवार की रात अमित बघेल को पैतृक गांव पथरी लेकर पहुंची थी पुलिस

बता दें कि शुक्रवार को अमित बघेल की मां का निधन हो गया है. उनके शव को उनके पैतृक गांव पथरी ले जाया गया. हालांकि शुक्रवार को अंधेरा हो जाने के कारण उनकी मां का अंतिम संस्कार नहीं हुआ.

26 दिनों से फरार थे अमित बघेल

आपत्तिजनक बयानों से जुड़े मामले में अमित बघेल करीब 26 दिनों से फरार थे. वहीं 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि अपनी जुबान पर लगाम रखें. कोर्ट ने साफ कहा था कि कोई राहत नहीं दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 31th installment: 1.26 करोड़ महिलाओं को बेसब्री से इंतजार, कब आएगी लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त? कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

ये भी पढ़ें: MP के किसानों के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार शुरू करेगी ‘लखपति एक बीघा किसान योजना', जानिए किसे होगा फायदा

Advertisement
Topics mentioned in this article