अंबिकापुर में पूरे विधि-विधान से हुई कुत्तों की पूजा, जानें क्यों होता है 'कुकुर तिहार' का आयोजन  

CG News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में कुकुर तिहार मनाया गया. यहां कुत्तों की पूजा की गई. आइए जानते हैं इसके पीछे क्या है मान्यता ? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: दीपावली के शुभ अवसर पर जहां एक ओर हर कोई हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाते नजर आए, वहीं अंबिकापुर में 'कुकुर तिहार' मनाया गया. जहां कुत्तों की पूजा की गई है. दरअसल  नेपाल में कुत्तों की पूजा करने की परंपरा है. इसी तर्ज पर अंबिकापुर के पुराने बस स्टैंड में संचालित बेजुबान डॉग्स सेंटर्स में आज 'कुकुर तिहार' मनाया गया. जहां बड़ी संख्या में कुत्तों की पूजा की गई.

ये है मान्यता 

बेजुबान डॉग सेंटर्स के फाउंडर सुधांशु शर्मा ने बताया कि डॉग 'भैरव देव' का सवारी माना जाता है. जिसके तहत देश के कई स्थानों में कुत्तों की पूजा की जाती है उन्होंने बताया कि मुख्यतः नेपाल में कुत्तों की पूजा भव्य तौर पर की जाती है. इसलिए यहां भी दीपावली के अवसर पर 'कुकुर तिहार' मनाया गया है.

Advertisement
उन्होंने बताया कि डॉग सेंटर में आज कुत्तों के लिए भोजन बनाकर उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया. आने वाले समय में लोग इन बेजुबान जानवरों के महत्व को समझें और उनकी पूजा करें. 

ये भी पढ़ें ग्रामीणों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका, इस बात को लेकर फूटा गुस्स्सा, फिर हुआ ये एक्शन

डॉग सेंटर्स में हैं 125 कुत्ते 

सुधांशु शर्मा बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में ऐसे तो कई शहरों में डॉग सेंटर हैं लेकिन अंबिकापुर के डॉग सेंटर में ही कुकुर तिहार बनाया जाता है.उन्होंने बताया कि उनके सेंटर के द्वारा आवारा कुत्ते जो अपाहिज या फिर किसी बीमारी से पीड़ित हैं उनका न सिर्फ इलाज किया जाता है, बल्कि सेंटर में रखकर उनको पूरी तरह स्वस्थ्य किया जाता है. उन्होंने बताया कि उनके डॉग सेंटर में तकरीबन 125 से 130 कुत्ते हैं जिनका जन सहयोग से पालन किया जा रहा है. सभी को टीका लगाया गया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने इनको भी जान दी है ऐसे में आम जनता को चाहिए कि आवारा कुत्तों के साथ गलत व्यवहार ना करें और वर्तमान में उनके छोटे बच्चे देखे जा रहे हैं ऐसे में वहां धीरे चलाएं ताकि यह सुरक्षित रहें.

Advertisement

ये भी पढ़ें Chhattisgarh का स्थापना दिवस आज, जानें कैसे पड़ा राज्य का 'छत्तीसगढ़' नाम

Topics mentioned in this article